• महर्षि वाल्मीकि सामुदायिक भवन में आयोजित हुआ राज्यस्तरीय समारोह

Aaj Samaj (आज समाज), Judge S P Singh ,मनोज वर्मा ,कैथल: मूलनिवासी कर्मचारी कल्याण महासंघ हरियाणा का राज्य स्तरीय सम्मेलन महर्षि वाल्मीकि समुदायिक भवन सिरटा रोड़ कैथल में आयोजित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सुनील निम्बैरन ने की। उन्होंने कहा कि भारत के संविधान के अनुसार ओबीसी को भी पदोन्नति में आरक्षण का प्रावधान है। इसलिए अनुसूचित जाति के साथ साथ ओबीसी को भी प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट व पूर्व जिला सत्र न्यायाधीश एस पी सिंह ने कहा कि हमें इक_ा होना है। हम सभी संगठनों को आज एक साथ काम करने की आवश्यकता है।

विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव व आई ए एस रिटायर्ड आर आर फुलिया ने कहा कि हमें अपनी सभी युनियनों को मजबूत करना चाहिए। सबको जोडना है, सभी को साथ लेकर चलना है, फैक्ट्रीयों में भी संगठन का विस्तार करे, भारतीय संविधान का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें। मूलनिवासी कर्मचारी कल्याण महासंघ की केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य रामदास भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आरक्षण पर कानून बनाया जाए। आरक्षण से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाए लेकिन अब तक की सरकारों ने आज तक आरक्षण कानून नहीं बनाया गया। रामदास सौदा ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी और निजीकरण को देश विरोधी बताया।

संविधान प्रबोधक सुभाष जांगड़ा ने कहा कि अनुसूचित जाति के लिए कल पदोन्नति में आरक्षण की गई घोषणा केवल वोट लेने के लिए सरकार द्वारा एक नौटंकी की गई है। क्योंकि संविधान के अनुसार यह ओबीसी के लिए भी प्रावधान है । लेकिन हरियाणा सरकार ने ओबीसी को नजरंदाज किया है। कार्यक्रम में सरदार हरदेव सिंह, गुरदेव जांगड़ा, गोपाल कश्यप, बलबीर शास्त्री, इंद्र सिंह धानिया, शमशेर कालिया, श्याम मांडी विश्वकर्मा, डॉ कर्मबीर टंडन, कर्मबीर पठानिया, सतीश मेहरा,एस पी किलसन, सुरेश द्रविड़, रामनिवास मुवाल, सुभाष कुण्डु राष्ट्रीय संयोजक सर्व जातीय जाट सेना,सोमी चौहान, कर्मबीर रेवाड़ी,सुबे सिंह सरोहा,राजा राम साजंरवास रेडियो टीवी कलाकार,प्रविंद्र धारियां , राजेश बाबा लदाना, गुरदेव बड़सिकरी,प्रेम जांगड़ा आदि भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े  : Reliance Foundation : एशियाई खेलों में रिलायंस फाउंडेशन से जुड़े एथलीटों का जलवा, 12 पदक जीते

यह भी पढ़े  : Haryana Yadav Mahasabha : राकेश यादव बने हरियाणा यादव महासभा के युवा उपाध्यक्ष

Connect With Us: Twitter Facebook