- एडीआर सेंटर में आयोजित रक्तदान शिविर का माननीय न्यायमूर्ति अशोक कुमार वर्मा ने किया शुभारंभ
नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश व जिला न्यायालय नारनौल के प्रशासनिक न्यायाधीश माननीय न्यायमूर्ति अशोक कुमार वर्मा ने आज जिला न्यायालय का निरीक्षण किया।
इस मौके पर माननीय न्यायमूर्ति अशोक वर्मा ने जिला रेडक्रास समिति, स्वास्थ्य विभाग, युवा साथी ग्रुप व औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नारनौल के सहयोग से एडीआर सेंटर में लगाए गए रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।
जिला खादी ग्राम उद्योग के सहयोग से न्यायिक परिसर में जेल में बंद कैदियों व बंदियों द्वारा निर्मित उत्पादों खादी वस्त्र, साबुन, अगरबत्ती इत्यादि की स्टाल लगाई गई। इसमें न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं व आमजन ने सामान की खरीदारी की।
लोगों को कानूनी एवं राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में दी जानकारी
इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से हेल्प डेस्क स्थापित की गई इसमें लोगों को कानूनी एवं योजनाओं व राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनीश बंसल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अंजलि जैन, बार प्रधान राजकुमार यादव व अधिवक्ता गण मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : Hair Care Tips: होली के रंगों से बचाएं अपने बालों को, ऐसे करें बालों की केयर
यह भी पढ़ें :डीसी ने किया फसल गिरदावरी का निरीक्षण
यह भी पढ़ें : एचएसजीपीसी ने संभाली करनाल तथा तरावड़ी के गुरुद्वारे की सेवा