JRC Training Camp : हमारा छोटा सा प्रयास किसी व्यक्ति के अमूल्य जीवन को बचा सकता है : पवित्रा यादव व राजकुमार व्यास

0
154
प्रशिक्षण शिविर में जानकारी देते पवित्रा यादव व राजकुमार व्यास।
प्रशिक्षण शिविर में जानकारी देते पवित्रा यादव व राजकुमार व्यास।

Aaj Samaj (आज समाज), JRC Training Camp,नीरज कौशिक, नारनौल: भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वाधान एवं उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस समिति की अध्यक्षा मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में सेंट जॉन रेडक्रॉस भवन नारनौल में चल रहे पांच दिवसीय जेआरसी प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन आज रिसोर्स पर्सन द्वारा विभिन्न विषयों पर प्रकाश डाला गया।

इस मौके पर प्रवक्ता पवित्रा यादव व राजकुमार व्यास ने संयुक्त रूप से सीपीआर के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि लुक लिशन और फील के द्वारा पता लगाएं कि घायल की सांसे चल रही है या नहीं अगर सांस नहीं चल रही तो सीपीआर दें। उन्होंने कहा कि हमारा ये छोटा सा प्रयास किसी व्यक्ति के अमूल्य जीवन को बचा सकता है। डा. विष्णु चौहान ने बच्चों को टीबी रोग के लक्षण और उसके बचाव के बारे में जानकारी दी। जिला युवा अधिकारी नित्यानंद यादव ने बच्चों को बताया कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए अपना सर्वोत्तम देना चाहिए। पब्लिक हेल्थ विभाग के एक्शन रमेश चंद्र गौड़ ने पीने के पानी के महत्व और जल के बारे में बताते हुए कहा कि हमें इसे व्यर्थ नहीं करना चाहिए क्योंकि जल है तो कल है। साहित्यकार भूपसिंह भारती ने अपनी स्वरचित रचनाओं से “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” का संदेश दिया।

कैम्प प्रभारी टेकचंद यादव ने सायं कालीन सत्र में लक्की स्टार कंपीटिशन कराया। इसमें लड़कियों में आरोही स्कूल मंढाणा की दिव्या प्रथम, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारनौल की प्रीति द्वितीय और खुशी तृतीय रही। लड़के वर्ग में राजकीय स्कूल अटेली का हिमांशु प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नीरपुर का छात्र हिमांशु द्वितीय और अटेली स्कूल का केशव तृतीय रहा। काउंसलर वर्ग में पीएम श्री स्कूल अटेली की मनीषा प्रथम, पटीकरा स्कूल की नीतू पुनिया द्वितीय व नारनौल स्कूल से अनुज शर्मा तृतीय रहा।

इस अवसर पर डा. एसपी सिंह, प्रवक्ता भूपसिंह भारती, मनीषा कुमारी, सुभाष सोनी, सरताज सिंह, अंजना, शारदा यादव, अगेंदर, सुभाष गुप्ता, विजयपाल, सत्यवीर सिंह, शोभा, ओमप्रकाश व रेखा सहित विभिन्न स्कूलों से जेआरसी काउंसलर्स मौजूद थे।