Jannayak Janata Party: हरियाणा में युवाओं के लिए मिसाल सिद्दू मूसेवाला की प्रतिमा स्थापित करेगी JJP, पिता करेंगे अनावरण

0
130
हरियाणा में युवाओं के लिए मिसाल सिद्दू मूसेवाला की प्रतिमा स्थापित करेगी JJP
हरियाणा में युवाओं के लिए मिसाल सिद्दू मूसेवाला की प्रतिमा स्थापित करेगी JJP

Vidhansabha Election, सिरसा: हरियाणा में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) सिख और युवा वोटरों को रिझाने के लिए एक नई पहल करने जा रही है. जजपा दिवंगत मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला की सिरसा के डबवाली में प्रतिमा स्थापित करेगी. दिग्विजय चौटाला की पहल पर मूसेवाला की प्रतिमा अगले 2 महीने में बनकर तैयार हो जाएगी.

पिता करेंगे अनावरण

बता दें कि पिछले दिनों दिग्विजय चौटाला ने गायक सिद्दू मूसेवाला के परिवार से मुलाकात कर प्रतिमा स्थापित करने की इजाजत ली थी. सितंबर महीने में मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह इस प्रतिमा का अनावरण करेंगे. बलकौर सिंह ने कहा कि भले ही आज सिद्दू मूसेवाला इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उनकी गायकी को लेकर आज भी युवा पीढ़ी में वही उत्साह है. लोगों के दिलों में आज भी उनका बेटा जिंदा है.

युवाओं के लिए मिसाल सिद्दू मूसेवाला

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि एक साधारण परिवार से उठकर सिद्दू मूसेवाला ने बेहद कम उम्र में अपनी मेहनत के दम पर देश- दुनिया में अपनी छाप छोड़ी थी, जो युवा पीढ़ी के लिए एक मिसाल है. उनकी प्रतिमा युवाओं को प्रेरणा देगी कि वे अपनी कला पर भरोसा करें और उसके दम पर अपने परिवार, गांव- प्रदेश और देश का नाम रोशन करें.