आज समाज डिजिटल, (JP Nadda Vijay Sankalp Yatra): बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के मंत्र से देश को एक सूत्र में पिरो कर विकास के नए आयाम को स्थापित करने का प्रयास किया है। बुधवार को कर्नाटक के चामराजनगर में ‘विजय संकल्प यात्रा’ को हरी झंडी दिखाने के बाद सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही।
20 दिनों के अंदर करेंगे 8 हजार किमी की यात्रा
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि ‘विजय संकल्प यात्रा’ कर्नाटक में चार स्थानों से शुरू होगी और 20 दिनों के अंदर इस यात्रा के जरिये हम 8 हजार किमी की यात्रा करेंगे। नड्डा ने कहा, जगह-जगह लोगों को जोड़ कर विजय संकल्प यात्रा में ‘विजय संकल्प’ को आगे बढ़ाते हुए बीजेपी आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा, एक समय था जब जातिवाद, वोट बैंक और परिवारवाद को ध्यान में रखकर राजनीति होती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब देश के विकास के साथ लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर काम होते हैं। नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की छवि बदली है। उन्होंने कहा, हमारी सरकार आदिवासियों, गरीबों, महिलाओं और वंचितों के लिए बेहतर काम कर रही है।
आज अनुसूचित जनजाति से 12 केंद्रीय मंत्री
आज के समय में अनुसूचित जनजाति से 12 केंद्रीय मंत्री हैं। केंद्र सरकार ने आदिवासियों के लिए बजट को बढ़ाकर 190 प्रतिशत किया है। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि 2013 में बजट 4295 करोड़ रुपए था, जिसे आज बढ़ाकर 12,461 करोड़ रुपए कर दिया गया है। पिछड़ा वर्ग के लिए राष्ट्रीय आयोग को मोदी सरकार द्वारा संवैधानिक दर्जा दिया गया था।
उन्होंने कहा कि नेशनल फेलोशिप योजना के तहत करीब 18 हजार लाभार्थियों को आर्थिक सहायता दी जा रही है। साथ ही आदिवासियों द्वारा देश के लिए किए गए विकास कार्यों को उजागर करने वाले 27 जनजातीय शोध केंद्र खोले जाएंगे। नड्डा ने कहा, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि येदियुरप्पा जी के आशीर्वाद और बोम्मई जी की मेहनत से मोदी जी सरकार इस जगह की तस्वीर और तकदीर बदल देगी। कर्नाटक विधानसभा की सभी 224 सीटों के लिए आगामी मई में चुनाव होगा। विधानसभा का कार्यकाल 24 मई 2023 को समाप्त होने वाला है।
ये भी पढ़ें : Hot Weather: लू से बचाव के लिए न करें उच्च प्रोटीन युक्त भोजन, जरूरी हो तभी बाहर निकलें