JP Nadda: पीएम मोदी को खरगे के लेटर पर बीजेपी अध्यक्ष का पलटवार, राहुल और अपने अन्य नेताओं की करतूतें क्या भूल गए

0
249
JP Nadda: पीएम मोदी को खरगे के लेटर पर बीजेपी अध्यक्ष का पलटवार, राहुल और अपने अन्य नेताओं की करतूतें क्या खरगे भूल गए
JP Nadda: पीएम मोदी को खरगे के लेटर पर बीजेपी अध्यक्ष का पलटवार, राहुल और अपने अन्य नेताओं की करतूतें क्या खरगे भूल गए

Kharge Letter To PM Modi, (आज समाज), नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी नेताओं की कथित विवादित टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा पीएम मोदी को लिखे पत्र का भाजपा के राष्टÑीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जवाब दिया है। उन्होंने लिखा, आप (खरगे) कांगे्रस नेता राहुल गांधी व पार्टी के अन्य नेताओं की करतूतों को भूल गए हैं या जानबूझकर अपने नेताओं की करतूतों की अनदेखी कर रहे हैं।

  • ‘फेल्ड प्रोडक्ट’ का महिमामंडन करना खरगे की मजबूरी

खरगे ने प्रधानमंत्री को 17 सितंबर को लिखा था पत्र 

मल्लिकार्जुन खरगे ने 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी की नाम पत्र लिखकर राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान देने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जवाब में जेपी नड्डा ने लिखा, खरगे जी, आपने राजनीतिक मजबूरी के चलते अपने फेल्ड प्रोडक्ट को फिर पॉलिश करके बाजार में उतारने के प्रयास में जो पत्र प्रधानमंत्री को लिखा है, उसे पढ़ कर मुझे लगा कि आपके द्वारा कही गई बातें यथार्थ व सच से कोसों दूर हैं।

आपके नेताओं की बातें संज्ञान में लाना जरूरी : नड्डा 

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ऐसा लगता है कि चिट्ठी में आप राहुल गांधी समेत अपने अन्य नेताओं की करतूतें या तो भूल गए हैं या उन्हें जानबूझ कर अनदेखा कर रहे हैं। इसी वजह से मुझे लगा कि उन सभी बातों को आपके संज्ञान में लाना जरूरी है। नड्डा ने खरगे से कहा, आपने अपनी चिट्ठी में चुनिंदा तरीके से सिर्फ राहुल गांधी को लेकर बात की, इसलिए मैं उसी से अपनी बात की शुरुआत करना चाहूंगा।

पीएम को चोर कह चुके हैं राहुल, कई बार दी गाली

जेपी नड्डा ने खरगे से पूछा, जिस व्यक्ति (राहुल गांधी) का इतिहास ही प्रधानमंत्री समेत पूरे ओबीसी समुदाय को चोर कहने व गाली देने का रहा हो, उसे आप किसी मजबूरी से सही ठहराने की कोशिश कर रहे हैं। राहुल ने पीएम के लिए कई दफा अत्यंत अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया है। उन्होंने संसद के अंदर देश के प्रधानमंत्री को डंडे से पीटने की बात तक कही है। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, राहुल की घटिया मानसिकता से पूरा देश वाकिफ है।

सोनिया ने मोदी जी का ‘मौत का सौदागर’ बताया

बीजेपी अध्यक्ष ने लिखा, राहुल गांधी की माताजी सोनिया गांधी ने मोदी जी के लिए ‘मौत का सौदागर’ जैसे अत्यंत असभ्य शब्दों का प्रयोग किया था? नड्डा ने कहा, इन सभी शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण टिप्पणियों का तो आप और आपकी पार्टी के नेता महिमामंडन करते रहे! तब किस वजह से कांग्रेस राजनीतिक शुचिता की बातें भूल गई थी?

सरेआम ‘मोदी की छवि को खराब कर देंगे’ कहा

ेजेपी नड्डा ने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने सरेआम ‘मोदी की छवि को खराब कर देंगे’ कहा था। उन्होंने कहा कि खरगे जी आप बताएं कि राजनीतिक मर्यादा का किसने उल्लंघन किया। नड्डा ने कहा, मैं समझता हूं कि अपने पूरी तरह फेल हो चुके प्रोडक्ट का बचाव करना खरगे जी की मजबूरी है। उसे महिमामंडित करना भी आपकी मजबूरी है, लेकिन कम से कम कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते पीएम को पत्र लिखने से पहले आपको इन चीजों पर भी तो आत्ममंथन करना चाहिए था।

यह भी पढ़ें : Pakistan Defence Minister: ख्वाजा आसिफ ने अनुच्छेद 370 और 35ए की बहाली के लिए कांग्रेस-नेकां गठबंधन को पाकिस्तान के साथ बताया