JP Nadda Address National Youth Parliament: पीएम मोदी की बदौलत बदली देश की राजनीति, युवा लोगों को कराएं अवगत

0
267
JP Nadda Address National Youth Parliament
पीएम मोदी की बदौलत बदली देश की राजनीति, युवा लोगों को कराएं अवगत

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (JP Nadda Address National Youth Parliament): बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की राजनीति बदल दी है और भारत के युवा इस बदलाव से देशवासियों को अवगत करवाएं। उन्होंने रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए तमिलनाडु में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) राष्ट्रीय युवा संसद को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं।

2014 से पहले भारत अवगुणों से जुड़ा था

जेपी नड्डा ने कहा कि 2014 से पहले भारत गलत गुणों से जुड़ा था, लेकिन आज पीएम मोदी ने देश की राजनीतिक संस्कृति को बदल दिया है। नड्डा ने कहा, देश के युवाओं से मिलकर मुझे खुशी हो रही है और मैं इस राष्ट्रीय युवा संसद के लिए तेजस्वी सूर्या और भाजयुमो को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा, इस युवा संसद के जरिये राष्ट्र के मामलों में युवाओं की भागीदारी बढ़ेगी।

देश के युवाओं से अपील…

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, मैं देश के युवाओं से अपील करता हूं कि देश के कोने-कोने में जाएं और पीएम मोदी द्वारा भारतीय राजनीति में लाए गए बदलाव से सभी लोगों को अवगत करवाएं। जेपी नड्डा ने तमिलनाडु को समृद्ध इतिहास की महान भूमि करार दियाा। उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि यह महान पहल यहां से शुरू हुई है। विशेष रूप से, तमिलनाडु समृद्ध इतिहास, संस्कृति और विरासत की एक महान भूमि है। यह मंदिरों, वेदों और परंपराओं की भूमि है। इसी के साथ यह सबसे पुरानी भाषा के लिए जाना जाने वाला राज्य है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने युवा ऊर्जा को दिशा देने के महत्व पर जोर दिया।

देश के लोग राहुल को सुनते नहीं सिर्फ झेलते हैं

बीजेपी अध्यक्ष ने राष्ट्रीय युवा संसद के कार्यक्रम में राहुल गांधी पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने उनपर प्रजातंत्र की हर मर्यादा लांघने का आरोप लगाया। नड्डा ने कहा, राहुल किस तरह के बयान देते हैं। भारत के लोग उनकी बात नहीं सुनते, वे सिर्फ उन्हें झेलते हैं। जिन्हें लोकतंत्र में विश्वास नहीं है, उनके लिए लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है।

नड्डा ने कहा, लोग आपको (कांगेस) चुनावों में नकार देते हैं, आप कहते हैं लोकतंत्र खतरे में है। बीजेपी अध्यक्ष ने राहुल पर अमेरिका और यूरोपीय देशों जैसी विदेशी ताकतों को भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने के लिए ‘उकसाने’ का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस आज मानसिक दिवालियेपन से ग्रसित है।

ये भी पढ़ें : Covid Report March 18 2023: भारत में 126 दिन बाद कोरोना के मामले 800 के पार, चीन को डब्ल्यूएचओ से लताड़

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.