JP Dalal On India News Haryana Manch : कृषि मंत्री बोले- सरकार किसानों के साथ खड़ी, नुकसान की होगी पूरी भरपाई

0
283
JP Dalal On India News Haryana Manch

आज समाज डिजिटल, JP Dalal On India News Haryana Manch :  पर हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल जी का भी स्वागत किया गया और कृषि मंत्री जेपी दलाल से किसानों के मुद्दोें पर कई अहम सवाल पूछे गए।

मंच पर कृषि मंत्री जेपी दलाल से पूछा गया कि ऐसे लग रहा है कि किसान भाई से ऊपर वाला नाराज हो गया है। सरकार पर तो वह ज्यादा डिपेंड करते नहीं, सरकार से उम्मीद भी ज्यादा नहीं करते हैं। लेकिन अब हालत यह हो गई है कि उन्होंने जो बरसों से अपनी मेहनत की, उस पर ऊपर वाले की मौसम की मार पड़ी है। किसानों के मन में हैं कि उनकी फसलों का मुआवजा, गिरदावरी कब तक हो जाएगी, कौन-कौन से जिले में होगी और कितना मुआवजा मिलेगा?

इस पर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि यह सही है कि किसान संकट में है। प्रकृति की उसको मार पड़ी है और जब उसकी फसल काट के घर ले जाने का वक्त आया था और उसकी उम्मीद थी कि वह अपने परिवार को कुछ सुख सुविधाएं देगा, उस वक्त प्रकृति से नाराज हुई है और किसान की आंखों में आंसू है लेकिन मैं आपके माध्यम से बताना चाहता हूं कि हरियाणा सरकार किसान के साथ खड़ी है और किसान को जो उसकी क्षति हुई है नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई करने की कोशिश करेंगे।

जेपी दलाल ने कहा कि दूसरा सवाल आपने किया कि कहां-कहां क्या होगा, इस बारे बताना चाहता हूं कि कई जिलों में गया हूं, पूरे प्रदेश में किसानों को नुकसान हुआ है। कहीं कम है और कहीं ज्यादा है। कहीं बारिश की वजह से और कहीं ओलावृष्टि के कारण फसलें खराब हुई हैं। मैं खुद जाकर देख रहा हूं कि अधिकारी मौके पर जाकर सरकार को सूचना दें ताकि सरकार की नुकसान की भरपाई जो कर सके।

गन्नौर में बनेगी इंटरनेशनल मंडी, 50 हजार करोड़ का होगा कारोबार

इंडिया न्यूज हरियाणा मंच पर जेपी दलाल से पूछा गया कि आप कृषि मंत्री है प्रदेश की ऐसी हालत है। अब क्योंकि 1 साल से थोड़ा सा ज्यादा वक्त बचा है प्रदेश के चुनाव में और जल्दी आप लोकसभा चुनाव में व्यस्त हो जाएंगे। ऐसा एक बड़ा भरोसा दे दीजिए किसानों को हमारे प्रदेश के किसानों को जो दिल्ली जाने की बात हो रही है या सड़कों पर उतरने की बात हो रही है, यह कम से कम हमारा प्रदेश का किसान आप पर भरोसा करें कि उसके हित में आप ही यह फला चीज करने जा रहे हैं।

इस पर जेपी दलाल ने कहा कि किसान का भरोसा हम मानते हैं कि हमारे ऊपर है और इसी वजह से जो है बार-बार हमें मेंडेट देते हैं और हरियाणा के किसानों से एक ही प्रार्थना करता हूं कि आने वाले वक्त में हमारी सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है और
गन्नौर के अंदर इंटरनेशन मंडी बनेगी। इस मंडी से 40000 50000 करोड़ का कारोबार होगा।

यह भी पढ़ें : Haryana Manch : कांग्रेस राज में हुआ संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग : दुष्यंत चौटाला

यह भी पढ़ें : कार्तिक शर्मा ने लोकार्पण समारोह में लिया मां भगवती का आशीर्वाद

Connect With Us: Twitter Facebook