मनोज वर्मा, कैथल:
Joy Of Victory Celebrated At Leela Ram’s Residence: कैथल विधायक लीलाराम के निवास पर 4 विधानसभा चुनावों में बड़ी जीत की बधाई दी और लड्डू बांटकर खुशी मनाई गई। सुबह जैसे ही परिणाम आने शुरू हुए तो सभी कार्यकर्ताओं ने विधायक निवास पर पहुँचना शुरू किया और जैसे जैसे स्थिति साफ होती गई, सभी ने चार राज्यों में जीत की खुशी पर लड्डू बांटे और एक दूसरे को बधाई दी।

Read Also : पंजाब में आम आदमी पार्टी की प्रचंड बहुमत से जीत की खुशी में प्रदेश प्रवक्ता लवलीन टुटेजा लवली ने भिवानी स्टैंड पर कार्यकर्ताओं संग लड्डू बांटे Lovleen Tuteja Lovely Celebrated Joy Of Victory

लीलाराम की धर्मपत्नी बलवीर कौर ने कार्यकर्ताओं को लड्डू खिलाकर करवाया मुंह मीठा (Joy Of Victory Celebrated At Leela Ram’s Residence)

विधायक निवास पर लीलाराम की धर्मपत्नी बलवीर कौर ने कार्यकर्ताओं को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा करवाया और सभी को जीत की बधाई दी। 4 राज्यों में मिली जीत की खुशी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह आया है और कार्यकर्ताओं का कहना है कि, अब 2024 में फिर से देश के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की बागडोर संभालेंगे और प्रचंड बहुमत के साथ देश की जनता भाजपा को जिताकर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएगी।

इस खुशी में ये सभी रहे मौजूद (Joy Of Victory Celebrated At Leela Ram’s Residence)

इस मौके पर बलबीर कौर, पवन कसाना, सुभाष शर्मा, कुशलपाल सैन, सतपाल सैनी, जग्गा सैनी, विकास कठवाड़, सतपाल भारद्वाज, विजयपाल, सतपाल सैनी , सुनीता जांगड़ा, लख्मीचंद, शुभम शर्मा भी मौजूद रहे।

Read Also : Home Remedies To Quit Smoking : शरीर के लिए जहर है धूम्रपान, सिगरेट छोड़ना चाहते है तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय

Read Also : Bay Leaves-Curd Face Pack For Glowing Skin: सेहत  के साथ- साथ सौंदर्य का भी खजाना है तेजपत्ता,  जानिए ग्लोइंग स्किन के लिए तेजपत्ता-दही फेसपैक बनाने का तरीका

Connect With Us : TwitterFacebook