रोहतक: हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए गोहाना अड्डा से निकाली यात्रा

0
407
संजीव कुमार, रोहतक:
टिकाणा सत बाबा सावल शाह महाराज से महामंडलेश्वर स्वामी राघवेंद्र भारतीय अध्यक्षता में गोहाना अडड़ा स्थित लाजपत राय चौंक हिन्दू राष्ट्र के संकल्प के तौर पर यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर हनुमान चालीसा का पाठ करके हर-हर महादेव, हमारा राष्ट्र हिन्दू राष्ट्र, जय श्री राम का उदघोष किया गया।
महामंडलेश्वर स्वामी राघवेंद्र भारती ने कहा कि हम हिन्दू राष्ट्र को बनाने के लिए इसी प्रकार से हनुमान चालीसा का पाठ प्रत्येक सप्ताह अलग अलग स्थानों पर करेंगे और यात्राएं निकालेंगे। राष्ट्र देवो भव: मिशन के अध्यक्ष बाबा सुक्खा शाह ने लाला लाजपत राय जी की प्रतिमा को स्नान करवाकर पुष्पमाला अर्पित की। बाबा सुक्खा शाह जी ने सभी को भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर संजय सिक्का, पं. वरूण शास्त्री, मोनू, मोहित, राहुल उप्पल, प्रदीप, राजू दुआ, ईश्वर वत्स, युवराज, राजू गांधी, प्रिंस दुआ, गुलशन, नवीन, गोगी, रोकी सहगल, राकेश, वीरेंद्र सचदेव, पुनीत बत्तरा, नवीन वत्स, कालू, जुग्गा आदि मौजूद रहे।