Journalist Vikram Joshi massacre – CM Yogi Adityanath announced the help of one million rupees for the family: पत्रकार विक्रम जोशी हत्याकांड- सीएम योगी आदित्यनाथ नेपरिवार के लिए दस लाख की सहाया राशि का किया एलान

0
296

यूपी में जैसे बदमाशों के हौसले बुलंद है। उनके दिल मेंजैसे पुलिस प्रशासन का भय ही नहीं है। सरेआम वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। इसी क्रम में गाजियाबाद में एक पत्रकार को बुरी तरह मारपीट कर गोली मारी गई। गाजियाबाद के पत्रकार की हत्या के बाद परिवार और लोगों में रोष व्याप्त है। पत्रकार विक्रम जोशी की मौत के बाद परिवार और स्थानीय पत्रकारोंनेपत्रकार का शरीर लेने से मना कर दिया। विक्रम के परिवार वालों ने कहा है कि जब कि इस केस का मुख्य आरोपी नहीं पकड़ा जाता तब तक वह विक्रम का पर्थिव शरीर नहीं लेंगे। परिवार और स्थानीय पत्रकार डीएम गाजियाबाद को अस्पताल बुलाने की मांग कर रहे थे। गौरतलब है कि बीते सोमवार की रात बदमाशों ने पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या की। हत्या के पहले उनकी बेटियों के सामने ही उन्हें बुरी तरह पीटा गया और बाद मेंउनके सर में गोली मार दी गई। विक्रम के परिवार और स्थानीय पत्रकार अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए और स्थानीय पत्रकार ने उनके बच्चों की आगे की पढ़ाई का खर्चा प्रशासन से वहन करने और एक बड़ी मुआवजा राशि मृतक पत्रकार को देने की मांग कर रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की गलतियों की सजा विक्रम को मिली है। विक्रम जोशी की मौत के बाद कांग्रेस केपूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर उनके परिवार से सांत्वना जताई है।

राहुल ने ट्वीट में लिखा, ‘अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या कर दी गयी। शोकग्रस्त परिवार को मेरी सांत्वना। वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज।’ अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या कर दी गयी। शोकग्रस्त परिवार को मेरी सांत्वना। वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज।

अधिकारियों ने की परिवार से मुलाकात
विक्रम जोशी के परिजन और साथी पत्रकारों से डीएम ने मुलाकात की और उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।ि मेरठ रेंज के आईजी प्रवीण कुमार पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि पत्रकार विक्रम जोशी के साथ हुई घटना को लेकर मुख्यमंत्री नाराज हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रकरण पर डीजीपी से संज्ञान लेने को कहा है। डीजीपी ने गाजियाबाद पुलिस प्रशासन को फटकार लगाई गई है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मर्डर केस को संज्ञान में लेते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही सीएम ने विक्रम के परिवार वालों को 10 लाख रुपए की सहायता राशि, पत्नी को नौकरी और बच्चों को निशुल्क पढ़ाई कि इंतजाम करने का ऐलान किया है।

अपडेट
पत्रकार विक्रम जोशी हत्या मामले में पुलिस ने 10 लोगों की लिस्ट जारी की जिसने खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि दो मुख्य आरोपी रवि और छोटू सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया और तत्काल विक्रम के परिवार वालों को 10 लाख रुपए की सहायता राशि, पत्नी को नौकरी और बच्चों को निशुल्क पढ़ाई कि इंतजाम करने के निर्देश दिए है।