- राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स में जीता है गोल्ड
- जैवलिन थ्रो में उभरते मास्टर खिलाड़ी विजय गाहल्याण
Aaj Samaj (आज समाज),Journalist Vijay Gahalyan Honored,पानीपत : मीडिया सेंटर संचालन समिति द्वारा पांचवी नेशनल एथलेटिक चैंपियनशिप जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक विजेता विजय गाहल्याण को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। मीडिया सेंटर संचालन समिति के अध्यक्ष राकेश भयाना ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने अपने कार्यालय में स्वर्ण पदक विजेता व पूर्व वरिष्ठ पत्रकार विजय गाहल्याण को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने विजय गाहल्याण को बधाई दी व चीन में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने युवा पत्रकारों को भी प्रेरित किया कि वह भी अपने काम के साथ खेलों में भी आगे आएं। विजय गाहल्याण ने बताया कि उन्होंने 11 से 14 फरवरी को तेलंगाना में आयोजित राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स में भाग लिया। जैवलिन थ्रो में 22 खिलाड़ी थे। उन्होंने 48 मीटर वाला फेंक कर स्वर्ण पदक जीता है। विजय ने बताया कि चीन में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप चयन हुआ है। चीन में वर्ल्ड चैंपियन अगस्त महीने में होगी। विजय ने बताया कि चीन में वर्ल्ड चैंपियनशिप की प्रतियोगिता के लिए अभ्यास शुरू कर दिया है और देश की झोली में स्वर्ण पदक लाएंगे। बता दे कि विजय गाहल्याण ने राष्ट्रीय स्तर पर तीन गोल्ड, एक सिल्वर और एक कांस्य पदक जीता है। राज्य स्तर पर 9 गोल्ड और एक सिल्वर पदक जीता है।