Journalist Mandeep Punia gets bail on personal bond of 25 thousand: पत्रकार मनदीप पुनिया को 25 हजार के निजी मुचलके पर मिली जमानत

0
284

नई दिल्ली। पुलिस के द्वारा पत्रकार मनदीप पूनिया को सिंघु बॉर्डर पर पुलिस से दुव्यवहार करने केआरोप में गिरफ्तार किया गया था। मनदीप पूनिया किसान आंदोलन में रिपोर्टिंग कर रहे थे। पुनिया को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था जबकि मंगलवार को उन्हें अदालत ने 25 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी है। बता दें कि मनदीप पूनिया को रविवार को तिहाड़ जेल में ही मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था, जिसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। इसके बाद मनदीप के वकील ने कहा था कि उनकी तरफ से बचाव पक्ष का वकील भी पेश नहीं हुआ था और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मनदीप को पुलिस ने सिंघु बॉर्डर पर शनिवार को पुलिस के साथ बदसलूकी के आरोप मेंगिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। सिंघु बॉर्डर पर रिपोर्टिंग के दौरान दो पत्रकारों को पुलिस ने हिरासत में लिया था। हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई का मीडिया संस्थानोंने आलोचना की थी। उनका कहना है कि पत्रकारों को हिरासत में लेना स्वतंत्र रिपोर्ट करने के मीडिया के अधिकार में दखलअंदाजी है और यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन है। पत्रकार मनदीप पुनिया और आॅनलाइन न्यूज इंडिया के धर्मेन्द्र सिंह को दिल्ली पुलिस ने शनिवार शाम हिरासत में लिया था लेकिन बाद में धर्मेंद्र सिंह को छोड दिया गया और पूनिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।