Journalist Karmu Arrested मास्क पर गलत प्रचार का आरोप

0
854
Journalist Karmu Arrested

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:

Journalist Karmu Arrested चंडीगढ़ में पुलिस ने देसी पत्रकार करमू को गिरफ्तार कर लियाहै। करमू पर आरोप है कि वह कोरोना वैक्सीन और मास्क पर लोगों को गलत बातों का प्रसारण कर रहा था।

नरवाना में इंटरव्यू का प्रसंग Journalist Karmu Arrested

हाल ही में करमू ने नरवाना में एक डॉ देवेंद्र भलारा का इंटरव्यू किया था। इसमें डॉ देवेंद्र भलारा ने दावा किया था कि मास्क जरूरी है या नहीं। इस इंटरव्यू में कोरोना वैक्सीन पर भी सवाल उठाये थे। करमू पर आरोप है कि उसने मास्क नहीं पहना था। वहीं पुलिस के काम में बाधा डालने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया है।

ड्यूटी में बाधा डालने का भी आरोप Journalist Karmu Arrested

एसडीएम आॅफिस विवेक नरूला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया की उनकी टीम सेक्टर 37 में चालान करने गई थी। इस दौरान कर्मवीर और डॉक्टर देवेंद्र बलहारा ने मास्क नहीं पहना था। एसडीएम दफ्तर की टीम ने उन्हें मास्क पहनने के लिए कहा। लेकिन उन्होंने मास्क पहनने से साफ इंकार कर दिया। दोनों ने एसडीएम दफ्तर के अधिकारियों की ड्यूटी में बाधा डाली। जिसके बाद एसडीएम के दफ्तर में तैनात विवेक नरूला ने पुलिस को इसकी लिखित में शिकायत दी। शिकायत के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। हाईकोर्ट के वकील सुरेंद्र गौड़ और गंगा सिंह गोपेरा ने संगीन आरोप लगाते हुए बताया की पुलिस ने गैर जमानती धारा लगाकर पत्रकार और डॉक्टर को टारगेट किया है। वीडियो को देखने से पता लगता है की इन्होंने कोई ड्यूटी में बाधा नहीं डाली। पुलिस ने जो आईपीएस की धारा 353 लगाई है वह बिल्कुल गलत है। यह धारा बनती ही नहीं थी। इसको हम हाईकोर्ट में चैलेंज करेंगे।

गाइडलाइन की अवहेलना पर काटे जा रहे चालान Journalist Karmu Arrested

थाना प्रभारी जुल्दान सिंह ने बताया की प्रशासन की ओर से निर्धारित अधिकारियों के लिए सेक्टर 37 में कोई गाइडलाइन की अवहेलना करने वालों के चालान काटे जा रहे थे। जिसके चलते सरकारी काम में बाधा डाली गई और उन अधिकारियों की शिकायत पर 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

Read Also : गौड़ ब्राह्मण सेंट्रल स्कूल में वार्षिक महोत्सव Annual Festival

Read Also :Honor on Retirement: सरला शर्मा की सेवानिवृत्ति पर सम्मान से विदाई

Read Also : Human Rights Day Messages 2021

Connect With Us:-  Twitter Facebook