पत्रकारिता के विद्यार्थियों ने जीते पुरस्कार : Journalism Students Won Awards

0
777
Journalism Students Won Awards
Journalism Students Won Awards

Journalism Students Won Awards

HEADLINE : 

  • पत्रकारिता के विद्यार्थियों ने जीते पुरस्कार
  • विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते प्राचार्य डॉ. महेश ख्यालिया व डॉ. जसमेर सिंह
  • आर्य पीजी कॉलेज पानीपत में हुई मीडिया प्रतियोगिता
     

आज समाज डिजिटल, रोहतक : 

Journalism Students Won Awards : अखिल भारतीय जाट सूरमा स्मारक महाविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने आर्य पीजी कॉलेज पानीपत में आयोजित अंतर महाविद्यालय मीडिया प्रतियोगिता में की चार प्रतिस्पर्धाओं में पुरस्कार जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया।
बुधवार को कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर प्राचार्य डॉ. महेश ख्यालिया और पत्रकारिता जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ. जसमेर सिंह ने बधाई दी। डॉ. ख्यालिया ने विभाग के सभी प्रध्यापकों व विद्यार्थियों निधि, जतिन, रोहित, कमल, लेखा को पुरस्कार जीतने पर बधाई दी और भविष्य में और ज्यादा मेहनत से कार्य करने को प्रेरित किया।
Journalism Students Won Awards
Journalism Students Won Awards

सेमिनार, वेबीनार, विस्तार का आयोजन

प्राचार्य डॉ. महेश ख्यालिया ने बताया कि कॉलेज के इस विभाग द्वारा समय-समय पर सेमिनार, वेबीनार, विस्तार व्याख्यान और विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाता है जिसमें ये विद्यार्थी बूखबी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हैं।

विजेता प्रतिभागियों को बधाई

डॉ. जसमेर सिंह ने बताया कि डॉ. प्रदीप बल्हारा के मार्गदर्शन में पांच विद्यार्थियों की टीम पानीपत में आयोजित अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए चार स्थानों पर पुरस्कार हासिल किए। उन्होंने बताया कि बीजेएमसी की छात्रा निधि ने न्यूज एंकरिंग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
छात्र जतिन को फोटो कैप्शन लेखन में द्वितीय स्थान मिला। वहीं टेलिविजन न्यूज रिपोर्टिंग में छात्र रोहित राठौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में छात्र कमल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
Journalism Students Won Awards