पत्रकारिता समाज का आईना: मीडिया सलाहकार अमित आर्य

0
323
Journalism is the mirror of society: Media consultant Amit Arya

इशिका ठाकुर,करनाल:

पत्रकारिता समाज का आईना, तथ्यों पर आधारित समाचार से न केवल समाचार पत्र की विश्वसनियता बढ़ती है बल्कि समाज को भी मिलती है एक नई दिशा, मीडिया समाज की समस्याओं को उजागर करने वाला जिम्मेदार स्तम्भ : मीडिया सलाहकार अमित आर्य।

विकास सदन में मीडिया और प्रशासन ने मिलकर मनाया राष्ट्रीय प्रेस दिवस, दी शुभकामनाएं एवं बधाई।

पत्रकारिता में संवेदनशीलता भी जरूरी

पत्रकारिता समाज का आईना है, ऐसे में पत्रकार को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी व कत्र्तव्यनिष्ठा के साथ करना चाहिए, तथ्यों पर आधारित समाचार से न केवल समाचार पत्र की विश्वसनीयता बढ़ती है बल्कि समाज को भी एक नई दिशा मिलती है। पत्रकारिता में संवेदनशीलता भी जरूरी है। आजादी के आंदोलन में भी प्रबुद्ध लोगों ने अपनी कलम से समाज में जागृति लाने का काम किया। यह उद्गार मुख्यमंत्री हरियाणा के मीडिया सलाहकार अमित आर्य ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर स्थानीय विकास सदन में मीडिया से रूबरू होते हुए व्यक्त किए। उन्होंने इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर से राष्ट्रीय प्रेस दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए एक त्यौहार के समान है। हमें इसे बड़े ही उल्लास व उमंग के साथ बिना भेदभाव के आपस में मिलजुल कर मनाना चाहिए और संकल्प लेना चाहिए कि पत्रकारिता की चुनौतियों का डटकर मुकाबला करेंगे और समाज की भलाई के लिए काम करते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार से अपने 8 साल के कार्यकाल के दौरान मीडिया साथियों के लिए कार्य करवाने में जो खुशी की अनुभूति हुई है, उसे शब्दों में ब्यान नहीं किया जा सकता। लेकिन मीडिया साथियों के लिए अभी कुछ और कार्य करने बाकी हैं, जिनमें से अधिकांश कार्य पाईपलाईन में हैं तथा शेष कार्यों पर प्रपोजल बनाई जा रही है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि पत्रकारिता और मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार की जिम्मेदारियों का निर्वहन, एक आनंद के साथ किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पत्रकारिता में 8 साल से पहले का कार्यकाल भी देखा और अनुभव भी किया लेकिन इस सरकार में वो दबाव किसी भी मीडिया साथी पर नहीं है, जबकि पहले सरकारों के कार्यकाल में कईं मीडिया साथियों को अपनी नौकरी से हाथ भी धोना पड़ता था। उन्होंने मीडिया साथियों का आश्वस्त किया कि सरकार से उनकी भलाई के लिए और कार्य करवाने के प्रयास किए जाएंगे।

डिजिटल मीडिया का सही दिशा प्रयोग नहीं हुआ तो समाज के लिए बड़े घातक साबित

मीडिया सलाहकार ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर उपस्थित मीडिया जगत से जुड़े सभी आयु वर्ग के सीनियर व जूनियर साथियों के साथ अपने मीडिया के अनुभव सांझा किए। उन्होंने कहा कि आज से करीब 30 साल पहले की पत्रकारिता और आज की पत्रकारिता में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। पहले केवल प्रिंट मीडिया का बोलबाला था, उसके बाद इलैक्ट्रॉनिक मीडिया और फिर सोशल मीडिया और अब इससे भी आगे बढ़कर डिजिटल मीडिया आ चुका है, ऐसे में पत्रकार की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। सोशल मीडिया व डिजिटल एक ऐसा हथियार है, अगर इसका सही दिशा में प्रयोग नहीं हुआ तो इसके परिणाम समाज के लिए बड़े घातक साबित हो सकते हैं।

मीडिया सलाहकार की मीडिया की समस्याओं का निवारण करने में अहम भूमिका

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मीडिया कोर्डिनेटर जगमोहन आनंद ने मीडिया सलाहकार अमित आर्य का स्वागत किया और राष्ट्रीय प्रेस दिवस की सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने कहा कि मीडिया सलाहकार सरकार व पत्रकारों के बीच में एक सेतु का काम कर रहे हैं और मीडिया की समस्याओं का निराकरण करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। मीडिया जन समास्याओं व सामाजिक मुद्दों को उजागर करता है और प्रशासन व सरकार उनका समाधान। मीडिया की वजह से ही जनता की आवाज सरकार व प्रशासन तक पहुंचती है और सरकार की जन हितैषी योजनाएं भी मीडिया के माध्यम से ही जनता तक पहुंचती है। प्रेस की अन्य बेजोड़ विशेषताओं में से एक यह है कि यह लोकतंत्र के अन्य तीन स्तंभों कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका के विपरीत जन साधारण की भागीदारी को बढ़ावा देती है। इसलिए इसे लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ भी कहा जाता है।

ये भी पढ़े: डीसी ने ली गौशाला संचालकों की बैठक

Connect With Us: Twitter Facebook