Journalism And Mass Communication Department: डिजिटल मीडिया में रोजगार के लिए तकनीकी बारीरिकयों की समझ आवश्यकः फहाद

0
114
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
  • पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

Aaj Samaj (आज समाज), Journalism And Mass Communication Department, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा शुक्रवार को फेक्ट चैकिंग पर केंद्रित कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में वरिष्ठ पत्रकार एवं फेक्ट चैकर मोहम्मद फहाद विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यशाला में विशेषज्ञ मोहम्मद फहाद ने कहा कि तथ्यात्मक समाचार एवं सूचनाएं आमजन तक पहुंचाना पत्रकार का नैतिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि डिजिटल मीडिया के प्रसार के साथ ही दुनिया में भ्रमित सूचनाएं लगातार पहुंच रही हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से इन्हें बनाना व सांझा करना आसान हो गया है। ऐसे में भ्रमित सूचनाओं की पहचान, उनकी रोकथाम व उसके बारे में जागरूरकता वर्तमान समय की सबसे बड़ी जरूरत है।

मोहम्मद फहाद ने छात्रों को डिजिटल मीडिया की दी जानकारी

विशेषज्ञ उदाहरणों के माध्यम से बताया कि डिजिटल मीडिया में गति है लेकिन सत्यता एवं तथ्यपरकता बनाए रखने का दायित्व भी पत्रकार का है। मोहम्मद फहाद ने विद्यार्थियों को डिजिटल मीडिया की बारीकियों से अवगत करवाते हुए आर्गेनिट ट्रैफिक, अनआर्गेनिक ट्रैफिक, रेफल ट्रैफिक, बाउंस बैक, सर्च इंजन ऑपटिमाइजेशन, गूगल एनेलेटिक्स, गूगल ट्रेंडस सहित विभिन्न तकनीकी पहलुओं से विद्यार्थियों को अवगत कराया। उन्होंने विद्यार्थियों से आहवान किया कि वे ज्यादा से ज्यादा लेखन का अभ्यास करें व दुनिया भर में मीडिया के क्षेत्र में हो रहे बदलावों पर अपनी नजर रखें। उन्होंने कहा कि नए पत्रकारों के लिए डिजिटल पत्रकारिता ही भविष्य है।

पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार ने विशेषज्ञ का स्वागत व धन्यवाद करते हुए कहा कि फैक्ट चैंकिग वर्तमान समय में समाचार कक्ष के लिए एक नया स्किल हैं। विद्यार्थियों को नए स्किल को हासिल करने के लिए निरंतर प्रशिक्षण हासिल करने की जरूरत है। विभाग का उदेश्य विद्यार्थियों में रोजगार क्षमता को बढाना एवं कौशल विकास करना है। विभाग उसी दिशा में कार्य कर रहा है। कार्यशाला में विभाग के शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 05 April 2024 : शुक्रवार के दिन सिंह वाले लाभ पर करें फोकस, जानें अन्य राशियों का हाल

यह भी पढ़ें : Yuva Sangam Hakevi : विविधता में एकता का पोषक है युवा संगम: प्रो. टंकेश्वर कुमार