Aaj Samaj (आज समाज), Journalism And Mass Communication Department, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-25 के विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने सत्रारंभ में इस प्रकार के शैक्षणिक एवं इंडस्ट्री संवाद आयोजन के लिए विभाग को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि आज के समय में शैक्षणिक ज्ञान और डिग्री के साथ कौशल अनिवार्य है। एक अच्छी शुरुआत से ही शिक्षण सत्र के बेहतरीन शुरूआत होती है। ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को अपना कार्यक्षेत्र तय करने में मदद मिलती है।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक राजेश बादल ने कहा है कि मीडिया के वर्तमान विद्यार्थियों को मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों में पारंपरिक कार्यक्षेत्र चुनने की बजाए नए क्षेत्रों को अपने कॅरियर के विकल्प के रूप में चुनना चाहिए। उन्होंने कहा कि मीडिया उद्योग आज देश में सबसे तेजी से बढ़ता उद्योग है जिसके कारण इसमें रोजगार की नई नई संभावनाएं पैदा हो रही हैं।
10 सत्रों में मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों से वक्ताओं को किया आमंत्रित
राजेश बादल ने वर्तमान समय में मीडिया विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि पत्रकारिता वर्तमान समय में विश्व में सबसे अधिक विकसित एवं विस्तृत इंडस्ट्री बन चुका है। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि दो दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम उद्देश्य विद्यार्थी को पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय एवं उद्योग के बारे में जागरूक करना है ताकि वे सत्र के शुरूआत में ही मीडिया उद्योग में अपनी भूमिका का चयन कर सकें। इंडक्शन कार्यक्रम में विभिन्न 10 सत्रों में मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों से वक्ताओं का आमंत्रित किया गया है।
न्यूज इंडिया के प्राइम टाइम एंकर सैफराज सैफी ने टेलीविजन क्षेत्र में एंकरिंग के लिए जरूरी तैयारी और करियर संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि पढना अच्छी एंकरिंग का आधार है। यदि आप अच्छा पढ़ेंगे तो अच्छा लिख सकेंगे और अच्छा बोल सकेंगे। मीडिया क्षेत्र में सबसे जरूरी है- जिद जज्बा और जुनून। मीडिया इंडस्ट्री में कोई शॉर्टकट नहीं है सतत कार्य एवं प्रयास ही सफलता की कुंजी है। वरिष्ठ पत्रकार विशाल जोशी ने कहा कि वर्तमान समय में मीडिया के अनेकों क्षेत्र विकसित हो रहे है एवं हर क्षेत्र की अपनी विशेषता हैं। सोशल मीडिया के दौर में त्वरित सूचनाओं के समय में प्रिन्ट मीडिया में अभी भी क्यों और कैसे ककारों पर ध्यान दिया जाता है। टेलिविजन न्यू मीडिया अथवा अन्य माध्यमों पर सर्व प्रथम खबर प्रकाशित करने की जल्दी में तथ्यों की जाँच के लिए कम समय रहता है यही कारण है कि आज भी प्रिन्ट पत्रकारिता अधिक विश्वसनीय है।
ये रहे उपस्थित
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार हुलगबलि ने विद्यार्थियों को ई-संसाधनों की जानकारी देते हुए शिक्षा, अनुसंधान और पत्रकारिता डेटा के लिए ई-संसाधनों की पहुंच और उपयोग के बारे में प्रशिक्षित किया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. नीरज कर्ण सिंह एवं डॉ. आलेख नायक ने बताया कि कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन आजतक के डिप्टी संपादक आशुतोष मिश्रा, पीआर गुरू सुरेश गौर, भारतीय जनसंचार संस्थान की प्रोफेसर अनुभूति यादव एवं राज्य सभा चैनल के सीईओ राहुल महाजन विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे। इस मौके पर विभाग के शिक्षक डॉ. पंकज कुमार, डॉ. सुरेंद्र, डॉ. भारती बत्रा सहित विभाग के शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : Paryushan Festival Udaipur : मानसिक तनावों से सहज मुक्ति दिलाता है पर्युषण महापर्व : प्रफुल्लप्रभाश्री
यह भी पढ़े : A Painful Accident In Karnal : तीन युवकों की आवर्धन नहर में डुबने से मौत, बाइक पर सवार थे 4 युवक