नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ने इंटरव्यू के दौरान बात चीत करते हुए इस बात का खुलासा किया है कि अगर उन्हें मौका मिले तो वे ाारत के टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा को मांकड़ के जरिए आउट कर पवेलियन भेजना चाहेंगे। हेजलवुड ने इस बात की चर्चा आॅस्ट्रेलिया के एक अवॉर्ड शो के दौरान की। इस अवॉर्ड शो में आॅस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर तथा आॅस्ट्रेलिया महिला टीम की आॅल राउंडर खिलाड़ी एलिस पेरी को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान आईसीसी अंडर 19 विश्वकप की उस घटना की चर्चा हो रही थी जब अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज नूर अहमद ने पाकिस्तानी के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हुरैरा को मांकड़ के द्वारा आउट कर सभी को चौका दिया था।