Jomato controversy: Police warn of Amit Shukla murder case: जोमैटो विवाद : आॅर्डर कैंसल करने वाले अमित शुक्ला को मिली पुलिस की चेतावनी

0
265

जबलपुर। जोमैटो विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। दरअसल आॅन लाइव फूड डिलिवरी करने वाली चेन जोमैटो में डिलिवरी ब्वाय गैर हिंदू होने की वजह से अमित शुक्ला ने अपना आॅर्डर कैंसिल कर दिया था। जिसकी वजह से यह मामला प्रकाश में आया। जोमैटो ने आॅन लाइन ही इस व्यक्ति को करारा जवाब दिया था। लेकिन अब अमित शुक्ला की मुश्किले बढ़ गर्ईं हैं।जबलपुर के रहने वाले युवक अमित शुक्ला को पुलिस ने एक नोटिस भेजा है। पुलिस ने नोटिस जारी करते हुए कहा है कि वह दोबारा ऐसे ट्वीट न करें। छह महीने में दोबारा ऐसा हुआ तो जेल की सजा हो सकती है।
इस वाकये को जब ट्विटर पर शेयर किया तो जमकर विवाद हुआ। युवक की आलोचना तो हुई ही जोमैटो ने खुद ट्वीट कर कहा कि ‘भोजन का धर्म नहीं होता, भोजन खुद एक धर्म है।’ जबलपुर के एसपी अमित सिंह ने इस बारे में कहा, ‘हमने एक नोटिस जारी किया है, इसे अमित शुक्ला को दिया जाएगा। उसे चेतावनी दी जाएगी, अगर वह ऐसा कुछ भी ट्वीट करता है जो संविधान के खिलाफ है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वह सर्विलांस पर है, उस पर नजर रखी जा रही है।’