Joke in Hindi: चुनाव के बाद प्रचार

0
1335
Joke in Hindi

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:

Joke in Hindi: ऐसा कहा जाता है कि हंसना हमोर स्वास्थ के लिए अच्छा होता है और मजाकिया चुटकुले जीवन में खुशियां लेकर आते हैं। अगर आप भी अपनी जिंदगी में खुशियां लाने चाहते हैं तो देर किस बात की। अभी ये चुटकले पढ़ें और अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के पास भेज कर खुद उन्हें भी हसाएं।

एक व्यक्ति शराब पीकर कार चला रहा था
अचानक कार एक खम्भे से टकरा गई
पुलिस : बाहर निकल
व्यक्ति : माफ कर दो साहब जी
पुलिस : दारू पी के गाड़ी चलाता है, मुंह खोल
व्यक्ति : अरे नहीं साहब पहले से खूब पी रखी है और कितना पिलाओगे…

Read Also: Family ID: परिवार पहचान पत्र बना लोगों के लिए परेशानी

पप्पू समोसे को खोलकर
अंदर का मसाला ही खा रहा था।
मन्नी- अरे! तू पूरा समोसा क्यों नहीं खा रहा?
पप्पू- अरे मैं बीमार हूं न…
इसलिए डॉक्टर ने बहार की चीज खाने से मना किया है।

हरप्रीत बहुत दुखी था… किसी ने पूछा क्यों टेंशन में हो…
सोनू- यार एक दोस्त को प्लास्टिक सर्जरी के लिए 2 लाख रुपए उधार दिए थे। अब उसे पहचान नहीं पा रहा हूं…।

Read Also: HTET Exam 2021 Result Declared एचटेट परीक्षा-2021 का परिणाम घोषित

चुनाव के बाद प्रचार Joke in Hindi

पत्नी- शादी से पहले तुम मुझे होटल, सिनेमा और न जाने कहां-कहां घुमाते थे…
शादी हुई तो घर के बाहर भी नहीं ले जाते…
पति- कभी चुनाव के बाद प्रचार देखा है…

मेरी पत्नी ने देखा है Joke in Hindi

बैंक लूटने के बाद…
डाकू- तुमने मुझे देखा
कलर्क- हां
डाकून ने कलर्क को गोली मारकर एक आदमी से पूछा- तुमने कुछ देखा…
आदमी- नहीं, पर मेरी पत्नी ने देखा है, साथ में कह रही है पुलिस को भी बताएगी…

पति ने एक्टिवा बेच दी Joke in Hindi

सरकार ने फरमान जारी किया
चालक, पुरुष हो या स्त्री टू-व्हीलर चलाते समय हेलमेट पहनना जरूरी…
यह खबर सुनकर पत्नी ने अलमारी खोली और बोली- हे भगवान… अब इतने सारे मैचिंग के हेलमेट खरीदने पड़ेंगे…
….पति ने एक्टिवा बेच दी

दाल में रेशम की डोर Joke in Hindi

पत्नी : ये जो तुम रोज फेसबुक पर रोमांटिक शायरियां लिखते हो कि, ये तेरी जुल्फें है जैसे रेशम की डोर, ये किसके लिये लिखते हो ?
पति : पगली तेरे लिये ही लिखता हूँ, मेरी जानू !
पत्नी : तो फिर वोही रेशम की डोर कभी दाल में आ जाती है तो इतना चिल्लाते क्यूं हो !

6 सेकेंड में काम शुरू Joke in Hindi

पत्नि : सुनो मेरे मुहं मे मच्छर चला गया, अब क्या करू..?
पति : पगली आॅल आउट पी ले, 6 सेकेंड में काम शुरू।

बीबी : चलो ना आज कही घूमने चलते है, और हा ड्राइविंग मैं करुँगी!
पति- मतलब जायेंगे कार में, और आएंगे कल के अखबार।।

स्कूटी से टकरा गई बाइक Joke in Hindi

एक लड़के की बाइक से स्कूटी वाली लड़की की टक्कर हो गई, भीड़ ने लड़के को खूब बुरी तरह पीटा, फिर लड़की और स्कूटी को उठाया
एक आदमी बोला- आपको लगी तो नहीं…
लड़की- नहीं ये तो रोज का काम है, स्कूटी सीख रही हूं न…

जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है Joke in Hindi

टीचर:- एक तरफ पैसा,
दूसरी तरफ अकल, क्या चुनोगे ?
विद्यार्थी: पैसा.
टीचर:- गलत, मै अक्कल चुनती
विद्यार्थी:- आप सही कह रही हो मेडम,
जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है|

Also Read : RSMSSB APRO Recruitment 2022 एपीआरओ पदों पर भर्ती, 14 फरवरी तक आवेदन
Connect With Us : Twitter Facebook