एक जनवरी 2024 तक 18 साल की उम्र पूरी करने वाले युवा बनवाएं अपनी वोट: डीसी

0
197
Joint meeting of representatives of political parties and electoral registrar officers
बैठक को सम्बोधित करते डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया
  • 4 और 5 नवंबर को सभी बीएलओ बूथों पर उपस्थित होकर लोगों के दावे व आपत्ति करें प्राप्त
  • मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने ली अधिकारियों व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक
Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी वीरेंद्र कुमार दहिया ने वीरवार को जिला सचिवालय सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और निर्वाचक पंजीयक अधिकारियों की संयुक्त बैठक में कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के संक्षिप्त पूर्ण परीक्षण को लेकर दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जा रही हैं इसलिए आगामी चार व पांच नवंबर को विशेष अभियान तिथियां घोषित की गई है। इसलिए उक्त तिथियों में सभी बीएलओ अपने-अपने बूथों पर तैनात  रहे और मतदाता सूची से संबंधित दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए की 5 नवंबर को रविवार के दिन अवकाश रहेगा लेकिन उस दिन स्कूल को खोला जाए और किसी व्यक्ति की ड्यूटी भी लगाई जाए। जिन बूथों पर मतदाताओं की संख्या पंद्रह सौ से ज्यादा हो गई है, तो उन बूथों का पुनर्गठन या समायोजन किया जाना है।
किसी बूथ की इमारत जर्जर हो चुकी है, उन बूथों का साथ लगते किसी सरकारी भवन में भवन परिवर्तन किया जाएगा। इसके साथ-साथ किसी एक ही भवन में स्थित बूथों के वोटों का सम्मिश्रण भी किया जाएगा। उन्होंने बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सुझाव भी लिए। उन्होंने बताया कि 4 और 5 नवंबर को विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत सभी बीएलओ अपने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहेंगे। इसके पश्चात 5 जनवरी 2024 तक मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने युवाओं का आह्वान कि एक जनवरी 2024 को 18 साल की उम्र पूरी करने वाले सभी युवा अपनी वोट अवश्य बनवाएं, ताकि हम मिलकर एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करने में अपनी भूमिका अदा कर सके।

डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष या इससे अधिक होगी वह फार्म नंबर 6 भरकर संबंधित बीएलओ या जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करवा सकता है। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि गांव में चौकीदारों के माध्यम से मुनादी करवाकर उसे रोजनामचे में भी दर्ज करवाएं। स्कूलों में इसको लेकर प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई जाए। यही नहीं उक्त तिथियों में स्कूलों का औचक निरीक्षण भी किया जाए। बैठक में एसडीएम पानीपत मनदीप कुमार, एसडीएम समालखा अमित कुमार, नगराधीश एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश सोनी, निर्वाचन कार्यालय से कानूनगो अमरिंदर सिंह, सोनिया, कमल,महेंद्र, नीलम इत्यादि उपस्थित रहे।