भगवान परशुराम कुंड आमंत्रण रथ यात्रा के स्वागत को लेकर परशुराम भवन में हुई बैठक

0
331
Joint meeting of Brahmin Sabha Mahendragarh and Vipra Foundation was organized
Joint meeting of Brahmin Sabha Mahendragarh and Vipra Foundation was organized

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
भगवान परशुराम कुंड आमंत्रण रथ यात्रा के स्वागत के लिए ब्राह्मण सभा महेंद्रगढ़ एवं विप्र फाउंडेशन की संयुक्त बैठक ब्राह्मण सभा महेंद्रगढ़ के परशुराम भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ब्राह्मण सभा के प्रधान दिनेश चंद्र वैद्य ने की। सर्वप्रथम बैठक के विषय में चर्चा करते हुए सभा के सचिव मनोज गौतम ने बताया कि 18 दिसंबर रविवार को अमृत भारत रथयात्रा महेंद्रगढ़ में प्रवेश करेगी। पूरे भारत में यह यात्रा निकाली जा रही है। हम सर्व समाज की तरफ से इस यात्रा का भव्य स्वागत करना चाह रहे हैं। इस बारे में सभी से विचार विमर्श कर यात्रा के स्वागत के लिए जिम्मेदारियां लगाने हेतु बैठक का आयोजन किया गया है।

विप्र फाउंडेशन के प्रदेश सचिव और कार्यक्रम के संयोजक अमित भारद्वाज ने यात्रा के बारे में बताते हुए कहा की अरुणाचल प्रदेश में विप्र फाउंडेशन की तरफ से भगवान परशुराम की 51 फीट ऊंची पंचधातु की प्रतिमा बनाई जा रही है जिसका शिलान्यास भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह कर चुके हैं । इस प्रतिमा में लगभग ग्यारह करोड़ रुपए का खर्चा आएगा। इस स्थान को रमणीक बनाने के लिए भारत सरकार 200 करोड़ रुपए का बजट घोषित कर चुकी है जिसमें से 40 करोड़ रुपए आ चुके हैं।

18 दिसंबर रविवार को महेंद्रगढ़ में प्रवेश करेगी अमृत भारत रथयात्रा

इस प्रतिमा को बनाने के लिए जनसहयोग और जनजागृति पैदा करने के लिए अमृत भारत रथ यात्रा पूरे भारतवर्ष से होती हुई 18 दिसंबर रविवार को महेंद्रगढ़ नगर में प्रवेश करेगी । इस दिन हम पूरी भव्यता के साथ इस रथ यात्रा का स्वागत अपने नगर महेंद्रगढ़ में करेंगे। यात्रा को भव्य रूप देने के लिए जगह- जगह पर विभिन्न संगठनों और विभिन्न समाजों की तरफ से तोरण द्वार लगाए जाएंगे। बैंड बाजे एवं कलश यात्रा के साथ हुड्डा पार्क से बालाजी चौक, सब्जी मंडी, परशुराम चौक होते हुए ब्राह्मण सभा महेंद्रगढ़ के परशुराम भवन में यात्रा का समापन होगा। ब्राह्मण सभा के प्रधान दिनेश चंद्र वैद्य ने कहा की विप्र समाज के साथ-साथ सभी सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, शैक्षिक संगठनों का इस यात्रा को सफल और भव्य बनाने के लिए सहयोग लिया जाएगा।

भगवान किसी जाति विशेष के नहीं होते हैं बल्कि संपूर्ण मानवता के लिए होते हैं। ब्राह्मण सभा के कार्यकारिणी सदस्य सुशील शर्मा, भाजपा से सुधीर दीवान, भारत विकास परिषद के जिला अध्यक्ष विश्वनाथ मिश्रा, समाजसेवी अशोक बुचोली ने भी इस यात्रा को सफल बनाने के लिए अपने विचार रखे। नगर पालिका महेंद्रगढ़ की उप प्रधान मंजू कौशिक ने भी इस यात्रा को सफल बनाने के लिए अपना पूर्ण सहयोग देने और महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने में अपनी जिम्मेवारी ली। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ललिता भारद्वाज, पूर्व प्राचार्य दिनेश दत्त, नरेंद्र शर्मा, नरेश जोशी, सूर्य प्रकाश कौशिक, रामलीला परिषद के संरक्षक दयाशंकर तिवारी, राजेश झाड़ली व अन्य कर्मठ विप्र बंधुओं ने अपनी-अपनी जिम्मेदारियां ली।

इस बैठक में यह सभी मौजूद रहे

इस बैठक में संतलाल झगड़ोंली वाले, सागर दत्त जाटवास वाले, उप प्रधान रमेश शर्मा जाटवास, उप प्रधान सुरेश शर्मा, कृष्ण कुमार, नवल किशोर शर्मा, ताराचंद शर्मा, कोषाध्यक्ष मास्टर सज्जन शर्मा, काशीराम, नरेश जोशी, ब्राह्मण सभा के पूर्व प्रधान महावीर भांडोरिया, पूर्व प्रधान दयाशंकर तिवारी, नरेश नांगल माला, पूर्व पार्षद कुलदीप शर्मा, सेवानिवृत्त प्राचार्य दिनेश दत्त, सुधीर दीवान, सूर्य प्रकाश कौशिक, अशोक बुचोली, नगर पालिका उप प्रधान मंजू कौशिक, रमेश शर्मा जाटवास, सुरेश शर्मा, जयप्रकाश भारद्वाज, तरुण शर्मा, विश्वनाथ मिश्रा सहित काफी संख्या में विप्र बंधु मौजूद रहे। सभा के प्रधान दिनेश चंद वैध ने बताया कि महेंद्रगढ़ नगर में प्रवेश करते ही विप्र फाउंडेशन के प्रदेश संरक्षक पूर्व मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा अमृत भारत रथ यात्रा का स्वागत करेंगे । यात्रा के समापन स्थल पर प्रसाद की व्यवस्था भी रहेगी। बैठक के समापन पर उन्होंने ने सभी का आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें : पंचायती राज सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली

ये भी पढ़ें : श्री विष्णु भगवान मंदिर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया पहाड़ी माता का जन्मोत्सव

Connect With Us: Twitter Facebook