कैथल : 27 के भारत बंद को लेकर रणनीति तैयार कर रहा है संयुक्त किसान मोचा बैनीवाल

0
329

मनोज वर्मा, कैथल :
संयुक्त किसान मोर्चा जिला कैथल का एक प्रतिनिधि मंडल 24 सिंतबर को सुबह 10 बजे यू एच बी वी एन एल के अधीक्षक अभियंता से उनके कार्यालय पेहवा चौंक कैथल में जिले के किसानों के टयूबवैल कनेकशनों और स्थानीय समस्याओं को लेकर मिलेगा और अधीक्षक अभियंता से रिपोर्ट लेगा कि उन्होंने संयुक्त किसान मोर्चे द्वारा 15 जून को विरोध प्रदर्शन करके उस दिन जो मांग पत्र सौंपा गया था तथा 29 जून को उनके कार्यालय में संयुक्त मोर्चे के प्रतिनिधिमंडल के बीच मांगों पर जो चर्चा हुई थी व निर्णय लिए गए थे। उसके मुताबिक किन किन समस्याओं का निदान हो चुका है और कितनी समस्याएं अभी तक अधूरी पडी हैं। यदि उस दिन प्रतिनिधि मंडल को सकारात्मक परिणाम नहीं मिले तो संयुक्त किसान मोर्चा बिजली बोर्ड के खिलाफ कोई बडा फैसला लेने पर बाध्य होगा। यह बैठक आज हनुमान वाटिका में सुरजीत सिंह बैनीवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। यह जानकारी मोर्चो के नेता भरत ङ्क्षसह बैनीवाल, विक्रम कसाना युवा प्रदेशाध्यक्ष बी के यू जयप्रकाश शास्त्री, बीकेयू नेता सतपाल दिल्लोंवाली, खाप नेता सुरजीत बैनीवाल, किसान सभा प्रदेशाध्यक्ष महेन्द्र सिंह, ईश्म सिंह तंवर, ओम प्रकाश करोडा, ओम प्रकाश ढांडा व राधा कृष्ण शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि उसी दिन बाद में 27 सितंबर के भारत बंद कोसफल बनाने के लिए कैथल के सामाजिक, व्यावसायिक, छात्रों एवंम कर्मचारी संगठनों के साथ मिलकर कैथल बंद की रणनीति बनाई जाएगी। ताकि बंद को शांतिपूर्ण सफल बनाया जाए।