शिक्षा विभाग के ज्वाइंटर डायरेक्टर ने स्कूल का किया निरीक्षण

0
252
Joint director of education department inspected the school
Joint director of education department inspected the school

इशिका ठाकुर,करनाल :
हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय पंचकूला द्वारा शिक्षा दीक्षा शैक्षणिक पर्यवेक्षण कार्यक्रम के तहत प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतरीन बनाने के लिए आज करनाल के राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मॉडल टाउन में शिक्षा विभाग से ज्वाइंट डायरेक्टर विजय कुमार यादव ने विद्यालय गेट प्रवेश से लेकर निकलने तक विद्यालय की गतिविधियों का बारिकी से जांच की। विद्यालय में प्रार्थना सभा, अध्यापकों एवं बच्चों की उपस्थित रजिस्टर चैक किए। विद्यालय को सरकार की ओर से मिलने वाली सभी ग्रांटों एवं फंडो से हुए कार्यो की भी जांच की।

Joint director of education department inspected the school
Joint director of education department inspected the school

विद्यालय की गतिविधियों का बारिकी से जांच कर लिया जायजा

विद्यालय में साफ सफाई व शौचालय व्यवस्था का भी जायजा लिया। सरकार की ओर से दोपहर को मिलने वाला मिड डे मील में आटा, चावल और अन्य सामान को भी चैक किया। हर कक्षा में जाकर बच्चों का लर्निंग लेवल जांचा और अध्यापक का पढाने का तरीका कैसा है बच्चों के बीच बैठकर देखा। अध्यापक द्वारा पढाए गए विषय में से बच्चों से प्रश्न पूछे। 9वीं कक्षा के बच्चों से मौलिक अधिकार, 1857 की क्रांति, फ्रांसिसी क्रांति, व्यापार में हानि-मुनाफा से संबंधित सवाल पूछे। विज्ञान प्रयोगशाला और कंप्यूटर लैब का भी निरीक्षण किया। अंत में सभी अध्यापकों की मीटिंग ली और विद्यालय में जो कमियां दिखी उन्हें दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अध्यापक राष्ट्र निर्माता होता है। बच्चों को अधिक से अधिक मेहतन करके अधिगम कार्य करवाएं।

शिक्षा विभाग के मॉडल स्कूलों के ज्वाइंट डायरेक्टर विजय कुमार यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकारी स्कूलों में शिक्षा स्तर को सुधारना है। हरियाणा सरकार शिक्षा के क्षेत्र में देश में सर्वाधिक बजट शिक्षा पर खर्च करके शिक्षा के स्तर को उठाने के लिए बेहतरीन कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के राजकीय मॉडल स्कूलों में अध्यापकों की कोई कमी नहीं रहेगी।

ये भी पढ़ें : असंध में 3 अवैध कॉलोनियों पर चला पीला पंजा, गिराए अवैध निर्माण

ये भी पढ़ें :घरवाले बनाना चाहते थे बिजनेसमैन, छुप-छुपकर सीखा जादू और बन गए जादूगर सम्राट शंकर

Connect With Us: Twitter Facebook