यमुनानगर: ज्वाइंट कमिश्नर ने किया नेहरू पार्क रोड का निरीक्षण, रिपोर्ट के निर्देश

0
368

प्रभजीत लक्की, यमुनानगर:
नगर निगम ज्वाइंट कमिश्नर अखिल पिलानी (आईएएस) ने सोमवार को एक्सईएन अंकित लौहान के साथ नेहरू पार्क रोड का निरीक्षण किया। निगम अधिकारियों ने यहां छोटी लाइन के पास टूटी सड़क व पंजाब नेशनल बैंक के सामने धंसी इंटरलोक टाइलों की जांच की। प्राथमिक जांच में छोटी लाइन के पास पब्लिक हेल्थ का सीवरेज होने के कारण सड़क का टूटना सामने आए। वहीं, पीएनबी के सामने धंसी सड़क की जांच करने की बात कही गई। ज्वाइंट कमिश्नर अखिल पिलानी ने एक्सईएन अखिल पिलानी को दोनों स्थानों की वास्तविक रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए।
बता दें कि करीब छह माह पहले प्यारा चौक से नेहरू पार्क तक सड़क का निर्माण किया गया था। सड़क की दोनों तरफ इंटरलॉक टाइलें लगाकर चौड़ाई बढ़ाई गई थी। वहीं, पानी की निकासी के लिए दोनों तरफ अंडरग्राउंड पाइप डाले गए थे। इस निर्माण पर लग•ाग 1.28 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। निगम अधिकारियों को सूचना मिली थी कि सड़क दो स्थानों से टूट गई है। इसपर संज्ञान लेते हुए सोमवार सुबह ज्वाइंट कमिश्नर अखिल पिलानी, एक्सईएन अंकित लौहान व अन्य अधिकारी नेहरू पार्क रोड का निरीक्षण करने पहुंचे। सबसे पहले छोटी लाइन के पास टूटी सड़क की जांच की गई। यहां पर पब्लिक हेल्थ का सीवरेज मिला। प्राथमिक जांच में सामने आया सीवरेज की मरम्मत करते हुए यहां से सड़क क्षतिग्रस्त हुई। ज्वाइंट कमिश्नर ने इस संबंध में पब्लिक हेल्थ के एक्सईएन सुमित गर्ग से बातचीत की। इसके बाद उन्होंने एक्सईएन अंकित लौहान से इसकी जांच कर रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए। इसी तरह पंजाब नेशनल बैंक के सामने धंसी इंटरलोक टाइलों की •ाी जांच कर वास्तविक रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए गए। ज्वाइंट कमिश्नर अखिल पिलानी ने कहा कि नगर निगम द्वारा शहर के विकास के लिए करोड़ों के काम विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यों में गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाए। यदि कहीं •ाी किसी •ाी काम में गुणवत्ता की कमी पाई गई तो संबंधित ठेकेदार व अधिकारी के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।