Maharally Chamkaur Sahib : ज्वाइंट एक्शन नर्सेज कमेटी मांगों को लेकर 17 को चमकौर साहिब में करेगी महारैली

0
548
Maharally Chamkaur Sahib
Maharally Chamkaur Sahib

गगन बावा, गुरदासपुर:

Maharally Chamkaur Sahib : सिविल अस्पताल गुरदासपुर के नर्सिंग स्टाफ और ज्वाइंट एक्शन नर्सेज कमेटी पंजाब एवं यूटी की ओर से चमकौर साहिब में महा रैली करने के संबंध में डीसी के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा गया। ज्वाइंट एक्शन नर्सिंग कमेटी की कन्वीनर शमिंदर घुम्मन ने सहायक कमिश्नर गुरदासपुर अमनदीप कौर को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर सर्बजीत कौर, हरजीत कौर, गुरजीत कौर आदि मौजूद थे।
नेताओं ने सबसे पहले पे कमिशन की रिपोर्ट को लागू करने संबंधी जारी नोटिफिकेशन पर रोष जताया। उन्होंने कहा कि सभी संगठनों ने फैसला किया है कि अगर 15 अक्टूबर तक सरकार नोटिफिकेशन जारी नहीं करती तो 17 अक्टूबर को मुख्यमंत्री के हल्का चमकौर साहिब में महारैली करने के बाद पक्का मोर्चा लगाया जाएगा।

सिविल अस्पताल गुरदासपुर (Maharally Chamkaur Sahib)

उनकी मांगों में 24 कैटिगरीज संबंधी पे कमिशन की ओर से दिए गए उच्च गुणांक लागू करना और 2.25 का गुणांक रद्द करने संबंधी नोटिफिकेशन जारी करना, 1-1-2016 के बाद नियुक्त मुलाजिमों का वेतन उनके बनते स्केल में ग्रेड पे डालकर निर्धारित करना और उच्च गुणांक लागू करना शामिल है। इसके अलावा जुलाई 2020 के बाद भर्ती मुलाजिमों को दिए केंद्रीय स्केलों से भी कम स्केलों को संगठन रद्द करती है और मांग करती है कि उन्हें नए पे कमीशन के दायरे में लाया जाए। इसके अलावा पुरानी पेंशन स्कीम, नर्सिंग केयर लगाना, डाटा आलाऊंस, नाइट ड्यूटी अलाउंस, यात्रा अलाऊंस और आउट सोर्स मुलाजिमों को पक्का करना शामिल है।

Also Read :Best Teacher Award : जीटीबीआई स्कूल की अकविंदर कौर को मिला बेस्ट टीचर का अवार्ड

Connect Us : FaceBook Twitter