सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग में गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ छह विकेट पर 201 रन बनाए। मैच में सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर ने अर्धशतक बनाया और दोनों ने शतकीय पारी खेली। जिसकी बदौलत टीम 201 रन बना पाई। इस मैच के दौरान वॉर्नर और बेयरस्टो की जोड़ी ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जो आज से पहले आईपीएल के इतिहास में कभी नहीं बना। इस मैच में बेयरस्टो ने 55 गेंद में छह छक्कों और सात चौकों की मदद से 97 रन की पारी खेलने के अलावा वॉर्नर (52) के साथ पहले विकेट के लिए 160 रन की साझेदारी भी की। दोनों बल्लेबाजो ने रिकॉर्ड दूसरी बार 150 से ज्यादा रनों की साझेकी। आईपीएल में अब तक ऐसा कोईकोई नहीं कर पाया है। इस मैच में सनराइजर्स के कप्तान वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और बेयरस्टो के साथ मिलकर टीम को तूफानी शुरूआत दिलाई। वॉर्नर ने शेल्डन कॉटरेल पर लगातार दो चौकों से खाता खोला जबकि बेयरस्टो ने भी मुजीब उर रहमान पर चौके से अपनी पारी को आगे बढ़ाया।