John Abraham, T-Series and Amy Entertainment’s Super Hit Trio: ‘Batla House’: जॉन अब्राहम, टी सीरीज और ऐमे एंटरटेनमेंट की सुपर हिट तिकड़ी: ‘बाटला हाउस’

0
432

बॉलीवुडर्। जॉन अब्राहम एक बार फिर से ऐमे एंटंरटेनमेंट के साथ मिलकर निखिल आडवानी द्वारा निर्देशित अपनी आगामी फिल्म ‘बाटला हाउस’ में धूम मचाते हुए नजर आएंगे। अब्राहम की ये फिल्म एक्शन से भरपूर है जिसे देखकर दर्शकों को खूब मजा आएगा। यह फिल्म बाटला हाउस 19 सितंबर 2008 को हुए बाटला हाउस मुठभेड़ मामले पर आधारित एक एक्शन थ्रिलर है। दर्शकों को जल्द ही ये फिल्म देखने को मौका मिलेगा।