John Abraham: कोलकाता रेप और मर्डर पर बिफरे एक्टर, बोले महिलाओं व जावनरों व बच्चों के लिए सेफ नहीं भारत

0
175
John Abraham कोलकाता रेप और मर्डर पर बिफरे एक्टर, बोले महिलाओं व जावनरों व बच्चों के लिए सेफ नहीं भारत
John Abraham : कोलकाता रेप और मर्डर पर बिफरे एक्टर, बोले महिलाओं व जावनरों व बच्चों के लिए सेफ नहीं भारत

(आज समाज), मुंबई: भारत में बढ़ती हिंसक और आराधिक घटनाओं को लेकर बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम ने कड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा, हमारे देश में महिलाएं, बच्चे और जानवर सुरक्षित नहीं है। गौरतलब है कि कोलकाता के सरकारी अस्पताल में महिला डाक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई है और इसको लेकर पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। जॉन अब्राहम ने अपनी फिल्म ‘वेदा’ के प्रमोशन के लिए एक पोडकास्ट में भाग लेते हुए फिल्म के साथ ही सोसायटी को लेकर कई मुद्दों पर बात की।

सोसायटी को लेकर कई मुद्दों पर की बात

राजस्थान के उदयपुर में पिछले कल एक छात्र ने अपनी साथी को मामूली कहासुनी के बाद चाकू से गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। संभत: इसी घटनओं के मद्देनजर जॉन अब्राहम ने उक्त टिप्पणी की है। उन्होंने कहा, किसी को अपने देश से प्यार करने के लिए अंधराष्ट्रवाद में शामिल होने के बजाय इसकी कमियों की आलोचना करनी चाहिए।

पुरुष समझें, महिलाओं से कैसे करें उचित व्यवहार

अभिनेता ने कोलकाता रेप और मर्डर पर बात करते हुए कहा कि भारतीय पुरुषों को यह समझने की जरूरत है कि समाज में महिलाओं के साथ कैसा व्यवहार किया जाए और उन्हें कैसे सुरक्षित किया जाए। उन्होंने कहा, भारत में महिलाएं, बच्चे और जानवर सुरक्षित नहीं हैं, जो बेहद दुखद है। जॉन अब्राहम ने कहा, हर औरत के लिए, एक आदमी को एक रक्षक होना चाहिए। उन्होंने कहा, देशभक्ति और अंधराष्ट्रवाद में फर्क है। मेरा भारत महान कहने से आप भारत प्रेमी नहीं बनते। आप तब ही भारत प्रेमी बनोगे जब आप समाज में बदलाव लाओगे।

जानवरों की सेफ्टी के लिए नहीं कोई कानून

जॉन अब्राहम ने कहा, मेरा जिंदगी में एक ही मकसद है कि मैं अपनी छोटी सी दुनिया में समाज को बदल सकंू। जानवारों को एक स्टेटस दे दूं। भारत में जानवरों की हालत बद से बदतर होती जा रही है। सबसे बड़े दुख की बात यह है कि हमारे देश में जानवरों की सेफ्टी के लिए एक भी कानून नहीं है। उन्होंने कहा, जब भारत में महिलाएं, बच्चे और जानवर सुरक्षित नहीं हैं, तो आप बहस नहीं कर सकते।