संजीव कौशिक, Rohtak News : भारत विकास परिषद रोहतक शाखा के सहयोग से नेत्रदान महादान अभियान के तहत भारत विकास परिषद के प्रांतीय संयोजक अशोक कुमार गुप्ता के प्रयास से डीएलएफ निवासी जोगिंदर गुगनानी के मरणोपरांत नेत्रदान कराए।
ये भी पढ़ें : मानव और प्रकृति का सामंजस्य है पर्यावरण दिवस : नान्हाराम
पुनीत कार्य में इन लोगों ने किया सहयोग
इस कार्य में परिवार सहित उनकी धर्मपत्नी कृष्णा वनती, डॉ नीरज गुगनानी, विकास गुगनानी का योगदान रहा। पीजीआई की टीम की ओर से नेत्रदान की प्रक्रिया पूरी की गई। इस अवसर पर अशोक गुप्ता ने बताया समाज में नेत्रदान के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करते हुए नेत्रदान के प्रति समर्पण भाव दिखाना चाहिए। उनके नेत्रदान से दो व्यक्ति दुनिया देख सकेंगे। इस अवसर पर विनीत अग्घी, ओमप्रकाश अरोड़ा ,सुरेश बंसल, प्रकाश आहूजा, अजय बंसल और राजेश सहगल मौजूद थे।
ये भी पढ़ें : पांच लुटेरे गिरफ्तार, ट्रैक्टर और अन्य सामान भी बरामद
ये भी पढ़ें : बच्चों की ओर से अभिनीत संगीतमय लघु फिल्म जल्द यूट्यूब चैनल पर
ये भी पढ़ें : प्रकृति के बिना मानव जीवन का कोई अस्तित्व नहीं