Aaj Samaj (आज समाज),Jogendra Swami Former District Councilor Panipat,पानीपत : 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम आगमन को लेकर पानीपत के राम भक्त भी पूरे जोश में है, लेकिन पूरे शहर में सत्ताधारी नेताओं द्वारा भेंट की गई नकली लाइट अधिकतर बंद पड़ी है। उन्हें तत्काल प्रभाव से ठीक करवाया जाए, ताकि राम भक्तों के उत्साह में और बढ़ोतरी हो। यह बात जोगेंद्र स्वामी पूर्व जिला पार्षद ने आयुक्त नगर निगम को लिखे पत्र में कही। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को लेकर पूरे पानीपत में दीपावली जैसा माहौल है जगह-जगह पर धार्मिक आयोजनों का कार्य जोर-जोर से शुरू है, लेकिन शहर की बंद पड़ी लाइटें इस दीपावली जैसे माहौल को बदनुमा बनाने का कार्य कर रही हैं। उन्होंने उपायुक्त पानीपत और विधायक पानीपत से अपील करते हुए कहा कि इस राममय माहौल को और खूबसूरत बनाने तथा राम भक्तों के उत्साह एवं उमंग को बढ़ाने के लिए तत्काल प्रभाव से स्ट्रीट लाइटों को ठीक किया जाए। उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत शहर की लाइट बंद पड़ी है, जो कि अपनी गारंटी से पहले ही दम तोड़ चुकी जिस पर कोई पार्षद या हमारे विधायक की अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई इतने बड़े गंभीर मामले में खामोश रहना इस शहर नागरिकों के दिल में सवाल खड़े कर रहा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए, इसमें शामिल अधिकारियों और स्ट्रीट लाइट लगाने वाली कंपनी को ब्लैक लिस्ट किया जाए।