Jogendra Swami Former District Councilor : अधर में लटका मेन होल का काम, लोगों को हो रही परेशानी

0
176
Jogendra Swami Former District Councilor
Aaj Samaj (आज समाज),Jogendra Swami Former District Councilor,पानीपत : वार्ड नंबर 23 हरी बाग कॉलोनी अमित मॉडल स्कूल के साथ नगर निगम द्वारा मेल होल बनाया गया था, जिससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके बारे में निगम ठेकेदार विकास को कई बार बोला गया, लेकिन उनसे उसके द्वारा सुनवाई न करने पर अर्पित एसडीओ को इसकी शिकायत की गई। तीन दिन से लगातार शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। इस बारे में जोगेंद्र स्वामी पूर्व जिला पार्षद ने कहा कि जहां छोटे-छोटे बच्चे स्कूलों में जाते हैं। उसे जगह पर भी नगर निगम ने ऐसा हाल कर रखा है, तो अच्छी तरह से समझा जा सकता है नगर निगम में केवल कमीशन खोरी का खेल चल रहा है। ठेकेदार पेमेंट लेते हैं और आधा काम छोड़कर भाग जाते हैं। जिसका खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ता है। उन्होंने कहा कि मोहल्लेवासी नगर निगम अधिकारियों को बार-बार शिकायत कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही दूसरी तरफ लोगों के आने-जाने तक का रास्ता बंद हो चुका है। उन्होंने आयुष नगर निगम से मांग करते हुए कहा कि इस पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए इस कार्य को शीघ्र संपूर्ण कराया जाए, ताकि लोगों को समस्याओं का सामना न करना पड़े।