Aaj Samaj (आज समाज), Joe Biden Israel Visit, तेल अवीव: इजरायल व हमास जंग के बीच बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल पहुंचे और उन्होंने इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को अपने तरफ से युद्ध में हर संभव मदद का आश्वासन दिया। बाइडेन ने आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ा संदेश देते हुए कहा, हमास के हमले में अमेरिकी नागरिकों की हत्या हुई है और यह अमेरिका के लिए मुश्किल घड़ी है। हमास ने इजरायल के लोगों का कत्ल किया है। अमेरिका युद्ध के बीच इजरायल के साथ खड़ा है।
- हम हमास को खत्म करके ही दम लेंगे: नेतन्याहू
फलस्तीन का प्रतिनिधित्व नहीं करता हमास
बाइडेन ने यह भी कहा, हमें ध्यान रखना होगा कि हमास फलस्तीनी लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करता है। उन्होंने कहा, अमेरिका सुनिश्चित करेगा कि इजरायल के पास अपनी रक्षा के लिए वह सब कुछ है जो उसे चाहिए। इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, मैं गाजा के अस्पताल में मंगलवार रात को हुए विस्फोट से बहुत दुखी और क्रोधित हूं। मैंने जो देखा है उसके आधार पर, प्रतीत होता है कि अस्पताल पर हमला दूसरी टीम द्वारा किया गया था, आपने (इजरायल) नहीं। बता दें कि गाजा शहर के अल-अहली अरब अस्पताल में मंगलवार रात हुए भीषण विस्फोट में कम से कम 500 लोगों की मौत हो गई है।
अस्पताल पर हमले को लेकर आरोप-प्रत्यारोप
हमास ने अस्पताल पर हुए हमले का इजरायल पर आरोप लगाया है, जबकि इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने हमले से इनकार किया है। आईडीएफ ने गाजा स्थित सशस्त्र समूह फलस्तीनी इस्लामिक जिहाद (पीआईजे) को इस हमले के लिए दोषी ठहराया है। नेतन्याहू ने कहा, हम हमास को खत्म करके ही दम लेंगे। बता दें कि 7 अक्टूबर से जारी जंग में दोनों पक्षों के 5000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
अस्पताल के हमलावरों पर तय हो जिम्मेदारी : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाजा के एक अस्पताल पर हुए हमले में बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, इजरायल-हमास के बीच जा२ी संघर्ष में आम नागरिकों का हताहत होना गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा, अस्पताल पर हमले में जो भी लोग शामिल हैं उनकी जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
यह भी पढ़ें :
- DA Hike News: केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों व पेंशनधारकों के डीए में चार फीसदी वृद्धि पर लगाई मुहर
- Chardham Yatra 2023: चारधाम के तीर्थयात्रियों ने रचा इतिहास, पहली बार संख्या 50 लाख के पार
- Israel-Hamas Crisis: हमास समर्थित अस्पताल पर हमले में 500 लोगों की मौत, आज इजरायल जाएंगे जो बाइडेन
Connect With Us: Twitter Facebook