Joe Biden Export Council: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के एक्सपोर्ट काउंसिल में भारतीय मूल के 2 ट्रेड एक्सपर्ट नियुक्त

0
300
Joe Biden Export Council
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के एक्सपोर्ट काउंसिल में भारतीय मूल के 2 ट्रेड एक्सपर्ट

आज समाज डिजिटल, वाशिंगटन (Joe Biden Export Council): अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी एक्सपोर्ट काउंसिल में भारतीय मूल के दो ट्रेड एक्सपर्ट्स, राजेश सुब्रमण्यम और पुनीत रंजन की नियुक्ति की है। व्हाइट हाउस की ओर से यह जानकारी दी गई है। दोनों की नियुक्ति इसलिए बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि कि एक्सपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल ट्रेड के मामले देखने वाली सबसे अहम बॉडी होती है, ऐसे में दो भारतीय-अमेरिकी का इसमें सदस्य होना काफी अच्छे परिणाम दे सकता है।

भारतीय-अमेरिकी कारोबारी हैं पुनीत रंजन

पुनीत रंजन एक भारतीय-अमेरिकी कारोबारी हैं, जो पिछले साल डेलॉयट ग्लोबल के सीईओ पद से सेवानिवृत्त हुए थे। वह जून 2015 से ही डेलॉयट ग्लोबल में सीईओ का पदभार संभाल रहे थे। फिलहाल वह डेलॉयट के एमेरिटस सीईओ के रूप में कार्य कर रहे हैं।

राजेश सुब्रमण्यम फेडेक्स कॉपोर्रेशन के सीईओ

राजेश सुब्रमण्यम फेडेक्स कॉपोर्रेशन के सीईओ और निदेशक मंडल के सदस्य हैं। सुब्रमण्यम ने फेडेक्स कॉपोर्रेशन के सीईओ के रूप में सभी फेडेक्स आपरेटिंग कंपनियों को एक रणनीतिक दिशा प्रदान की है। 2023 में सुब्रमण्यम को प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार मिला है। यह पुरस्कार भारत के राष्ट्रपति द्वारा भारत और विदेशों में उत्कृष्ट उपलब्धियों की पहचान के लिए भारतीय प्रवासियों को दिया जाने वाला सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है।

एक्सपोर्ट काउंसिल में ट्रेड एक्सपर्ट ही होते हैं शामिल

बता दें कि एक्सपोर्ट काउंसिल में ट्रेड एक्सपर्ट ही शामिल किए जाते हैं। ये लोग सरकार के लिए ट्रेड पॉलिसी बनाते हैं और ये भी देखते हैं कि इनका कितना असर हो रहा है। इसके अलावा ट्रेड प्रमोशन के लिए अलग-अलग बिजनेस सेक्टर व देशों में अमेरिकी ट्रेड को आने वाली परिशानियों का हल भी सुझाते हैं। आमतौर पर यह काउंसिल बिजनेस, इंडस्ट्री, एग्रीकल्चर, लेबर और गवर्नमेंट सेक्टर से डील करती है।

ये भी पढ़ें :  Vote Counting Too for By-Election: पांच राज्यों में हुए उपुचनाव के लिए भी मतगणना जारी, अरुणाचल में निर्विरोध जीती बीजेपी

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.