Joe Biden created a record of votes: जो बाइडेन ने बनाया वोटोंका रिकॉर्ड, अमेरिका राष्ट्रपति चुनावों में अबतक का सबसे बड़ा रिकार्ड

0
345

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों पर पूरी दुनिया की नजर है। लोगा जानना चाहते हैं कि अमेरिका में अब किसका शासन होगा फिर से ट्रंप की वापसी होगी या जो बाइडेन सत्ता पर काबिज होंगे। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों के लिए वोट डाले जा चुके हैं। अब उन वोटों की गिनती चल रही है। जिस तरह के नतीजे सामने आ रहे हैं वह चौकाने वाले हो सकते हैं। अब तक के नतीजों के अनसुार डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन बाजी मारते नजर आ रहे हैं। डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन ने राष्ट्रपति पद के लिए निर्धारित 270 इलेक्ट्रोरल वोटों में से 264 वोट हासिल कर लिया है। वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 214 मत मिले हैं। बता देंकि इन चुनावों के बीच जो बाइडेन ने रिकॉर्ड बनाया है जो अमेरिका के इतिहास में पहली बार है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन ने अमेरिका के इतिहास में अब तक का सबसे अधिक वोट हासिल किया है। अब तक की गिनती में करीब 70 मिलियन से भी अधिक वोट पाकर जो बाइडेन ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। नेशनल पब्लिक रेडियो के मुताबिक, अब तक जो नतीजे सामने आए हैं, उसके अनुसार जो बाइडेन को 72,049,341 वोट मिले हैं जो किसी भी राष्ट्रपति उम्मीदवार को मिलने वाले वोटों से काफी अधिक है। इससे पहले साल 2008 में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को 69,498,516 वोट मिले थे, जो अब तक का रिकॉर्ड था। मगर जो बाइडेन ने उनसे अधिक वोट लाकर पिछला वोट रिकॉर्ड तोड़ दिया है। साल 1996 में बिल क्लिंटन को47401185 वोट मिले थे।