Jodhpur Crime: राजस्थान के जोधपुर जिले में एक ही परिवार के चार लोगों को जिंदा जलाया

0
407
Jodhpur Crime
राजस्थान में एक ही परिवार के चार लोगों को जिंदा जलाया

Aaj Samaj (आज समाज), Jodhpur Crime, जयपुर: राजस्थान में एक ही परिवार के चार लोगों को जिंदा जला दिया गया। वारदात राज्य के जोधपुर जिले के ओसियां थाना क्षेत्र में मंगलवार रात की है। पुलिस के अनुसार एक झोपड़ी में चारों शव जली हालत में मिले हैं। हत्या के बाद शवों को झोपड़ी में छोड़कर झोपड़ी को आग लगा दी गई। चार लोगों की हत्या की सूचना के बाद आज सुबह घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

मृतकों में एक सात महीने की बच्ची

पुलिस ने बताया कि मृतकों में एक बच्ची भी है। अधिकारियों ने बताया कि रामनगर ग्राम पंचायत गंगाणीयो की ढाणी में सात माह की बच्ची सहित चारों लोग जब रात को सो रहे थे तब उनकी गला काटकर हत्या की गई। अन्य तीन मृतकों में परिवार के मुखिया पूनाराम बैरड़ (55), उनकी पत्नी भंवरीदेवी (50) और पुत्रवधु धापू (24) शामिल हैं।

कलेक्टर सहित कई अधिकारी मौके पर गए

जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह यादव समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इसके अलावा एफएफएल और डॉग स्क्वायड के साथ डीएसटी भी जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें :   

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.