रेलवे कैंडीडेट्स के प्रदर्शन पर मंत्रालय सख्त, नौकरी पर लगेगा आजीवन प्रतिबंध : Job Will Be Banned For Life

0
529
Job Will Be Banned For Life
Job Will Be Banned For Life

Job Will Be Banned For Life

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:

Job Will Be Banned For Life : रेलवे की गु्रप डी की परीक्षा में बदलाव के विरोध में बिहार में चल रहे प्रदर्शन पर रेल मंत्रालय सख्य रवैया अपनाने की जुगत लगा रहा है। कहा जा रहा है कि उग्र प्रदर्शन करने वाले उम्मीदवारों पर जीवनभर रेल भर्ती में शामिल नहीं करने का प्रावधान रखा जा सकता है। कुल मिलाकर यह कहा जाएगा कि रेलवे की ग्रुप डी परीक्षा के पैटर्न में बदवाल के विरोध में बिहार में उग्र प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर रेल मंत्रालय सख्ती करने की तैयारी में है।

बोर्ड चेयरमैन ने दी लिखित में चेतावनी

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने लिखित सूचना जारी कर ऐसे अभ्यर्थियों को चेतावनी दी है। इसकी प्रतिलिपि देश के सभी मंडलों को दी गई है। चेयरमैन ने कहा यह देखने में आया है कि रेलवे नौकरी में इच्छुक उम्मीदवार रेलवे पटरियों पर विरोध-प्रदर्शन कर रेलवे संचालन को प्रभावित कर रहे हैं जिसका सीधा असर यात्रियों की यात्रा में खलल डाल कर उनकी परेशानियां बढ़ा रहा है।

पहुंचा रहे रेल संपत्ति को नुकसान

उग्र प्रदर्शन कर रेल संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इस तरह की गतिविधियां उच्चतम स्तर की अनुशासनहीनता प्रदर्शित करती है। ऐसी गतिविधियों के वीडियो की जांच करवाई जाएगी। चेयरमैन ने कहा कि कोई भी अभ्यर्थी गुमराह न हों, ऐसे तत्वों के प्रभाव में न आएं जो अपना स्वार्थ को पूरा करने के लिए उनका इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं। Job Will Be Banned For Life

निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया होगी। बता दें कि अभ्यर्थियों ने बिहार में जगह-जगह हंगामा किया। रेल मार्ग जाम किया तो नवादा में स्टेशन पर पथराव किया और ट्रैक के क्लिप उखाड़ लिए। रेलवे भर्ती में धांधली के आरोपों पर कई ट्रेन आग के हवाले कर दिया।

परिणाम के विरोध में था प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश और बिहार में रेलवे भर्ती बोर्ड की गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (आरआरबी-एनटीपीसी) परीक्षा 2021 परिणाम के विरोध में अभ्यर्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया। बीते 14 जनवरी को आरआरबी-एनटीपीसी के नतीजे आए थे, जिसके बाद से ही इस मामले ने तूल पकड़ा लिया। दावा किया कि 2019 में जारी आरआरबी अधिसूचना में केवल एक परीक्षा का उल्लेख किया गया था।

रेलवे बोर्ड ने अपने नोटिफिकेशन में सीबीटी प्रथम परीक्षा में 20 प्रतिशत उम्मीदवारों के चयन की बात कही थी, हालांकि जब परिणाम आया तब बोर्ड ने केवल पांच प्रतिशत का ही चयन किया। जबकि रेलवे बोर्ड के चेयरमैन का कहना है कि आरआरबी सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों को बनाए रखते हुए निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया की जा रही है।

Job Will Be Banned For Life

Also Read : Weather Forecast Update सावधान! 27 से सर्द हवाएं
Also Read : अखिलेश यादव की कार रोक महिला ने छिड़का केरोसिन
Connect With Us : Twitter Facebook