Aaj Samaj (आज समाज), Job Fair In Narnaul, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के निर्देशानुसार राजकीय आईटीआई नारनौल में आगामी 30 अक्टूबर को जॉब मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें साक्षात्कार के माध्यम से अप्रेंटिसशिप के तौर पर चयन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए आईटीआई प्रधानाचार्य विनोद खनगवाल ने बताया कि इस मेले में जेबीएम ग्रुप कंपनी मानेसर की ओर से चयनित प्रशिक्षुओं को 14500 रूपए मासिक स्टाइफंड दिया जाएगा। इसमें 1500 रूपए मासिक डीबीटी के माध्यम से भारत सरकार के द्वारा प्रशिक्षुओं को दिया जाएगा।
शिक्षुता एवं प्लेसमेंट अधिकारी सुदर्शन कुमार ने सभी आईटीआई पास छात्रों को मेले में भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मेले में भाग लेने के इच्छुक विद्यार्थी 30 अक्टूबर को सुबह 9 बजे आईटीआई में अपने सभी बायोडेटा तथा अप्रेंटिस रजिस्ट्रेशन नंबर व अन्य दस्तावेज साथ लेकर आएं। सभी विद्यार्थी फॉर्मल ड्रेस में आएं।