आज समाज डिजिटल,जींद:
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में किसी भी आईटीआई से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके फिटर, मिशिनिष्ट, टर्नर, वैल्डर, विद्युतकार, वायरमैन व इलेक्ट्रिक मैकेनिक व्यवसाय के केवल पास शुदा छात्रों के लिए 10 मई को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। प्राचार्य अनिल गोयल ने बताया कि आईटीआई जींद में इंडस अप्लायंसेज प्राइवेट लिमिटेड बहादुरगढ़ शिक्षुता अर्थात प्लेसमेंट के चयन हेतु आ रही है। बहादुरगढ़ एक उद्योग औद्योगिक शहर है जिसमें अप्रेंटिस के पूरी करने के बाद अच्छा रोजगार मिलने की संभावनाएं बनी रहती हैं। इच्छुक छात्र अपने सर्टिफिकेट्स व अपना पासपोर्ट साइज फोटो, बायोडाटा साथ लेकर आएं। इसके अलावा छात्र अपना शिक्षुता पोर्टल पर रजिस्टर अवश्य करवाएं। प्रशिक्षु को कंपनी द्वारा मेहनताने के रूप में 10,500 रुपये दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें हर कोई माने रामभक्त हनुमान जी को Ram Bhagat Hanuman ji
यह भी पढ़ें : एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे युवक ने अपने ही पिता की रिवाल्वर से मारी खुद को गोली Young Man Shot Himself
Connect With Us : Twitter Facebook