नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) हिंसा मामले की जांच को दिल्ली पुलिस ने अपनी अपराध शाखा को सौंप दिया है। पहले यह जांच दिल्ली पुलिस कर रही थी। वहीं विश्वविद्यालय के शीर्ष अधिकारियों ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की और उन्हें परिसर की मौजूदा स्थिति के बारे में बताया। जेएनयू परिसर में रविवार को हुई हिंसा के बाद यह कदम उठाया गया है।
बता दें कि पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही पुलिस का कहना है कि कुछ आरोपियों की पहचान भी कर ली गई है। जल्द इनकी गिरफ्तारी हो सकती है।
डीसीपी देवेंद्र आर्या ने बताया कि इस समय जेएनूय के अंदर और बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। डीसीपी देवेंद्र आर्य ने बताया कि हमने संज्ञान लेते हुए कल हुई जेएनयू हिंसा में एफआईआर दर्ज की है। सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया जांच का हिस्सा होंगे।