नई दिल्ली। फीस वृद्घि के खिलाफ जेएनयू स्टूडेंट्स के प्रदर्शन को देखते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचआरडी) के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। स्टूडेंट्स एचआरडी परिसर के पास प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांग है कि यूनिवर्सिटी में कामकाज बहाली को लेकर सरकार की ओर से गठित समिति की अनुशंसाओं को सार्वजनिक किया जाए।
हॉस्टल शुल्क वृद्घि के विरोध में छात्र पिछले चार हफ्ते से ज्यादा समय से आंदोलन कर रहे हैं। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और अन्य सुरक्षा बल डक्टर राजेंद्र प्रसाद मार्ग के प्रवेश और निकास पर खड़े हैं जहां एचआरडी मिनिस्टर का कार्यालय है।
सुरक्षा बलों के साथ दिल्ली पुलिस ने सड़क के दोनों छोरों को तीन स्तरीय बैरिकेड से बंद कर दिया है। उनके पास वॉटर कैनन •ाी है जिसका इस्तेमाल प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए किया जा सकता है। हालांकि, जेएनयू स्टूडेंट्स का प्रदर्शन सुबह 11.30 बजे शुरू होना था जो कि 12.30 बजे तक शुरू नहीं हो पाया। स्टूडेंस्ट का आरोप है कि उन्हें यूनिवर्सिटी कैम्पस से बाहर नहीं जाने दिया गया।जेएनयू स्टूडेंट ने मीडिया को बताया, ‘जेएनयू प्रशासन ने बसों को परिसर में घुसने से रोक दिया। हम एचआरडी मिनिस्ट्री जाने के लिए वैकल्पिक साधन ढूंढ रहे हैं।‘