JNU students protest outside campus, descend on street to protest fee hike: जेएनयू छात्रों का कैंपस के बाहर प्रदर्शन, फीस वृद्धि के विरोध में उतरे सड़क पर

0
373

एजेंसी,नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू स्टूडेंट यूनियन (जेएनयूएसयू) के कैंपस के बाहर छात्रों का आंदोलन जारी है। सोमवार को छात्रों ने कथित फीस में हुई वृद्धि और छात्रावास ड्राफ्ट मैनुअल को लेकर कैंपस के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। विरोध में उतरे छात्रों का आरोप था कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने सीआरपीएफ को गेट पर तैनात किया और बैरिकेड्स लगाए। हालांकि बाद में छात्रों ने बैरिकेड्स को तोड़ दिया। पुलिस और छात्रों के बीच थोड़ी बहुत झड़प भी हुई। छात्रों को वहां से हटाने के लिए वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया। वहीं अवरुद्ध किए गए प्रवेश द्वार की तस्वीर को साझा करते हुए जेएनयूएसयू के पूर्व अध्यक्ष एन साई बालाजी ने लिखा, ह्लएंबियंस मॉल के गेट पर सीआरपीएफ तैनाती के साथ बैरिकेड्स लगाए गए हैं।ह्वदीक्षांत समारोह में देश के उपराष्ट्रपति नायडू और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ शामिल हुए। बता दें कि जेएनयू प्रशासन ने अपने हालिया निदेर्शों में छात्रावास, मेस और सुरक्षा फीस में 4०० प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है। इसके साथ ही नए निर्देश में छात्रावास आने-जाने की समय सीमा भी सीमित कर दी गई है। जिसे लेकर छात्रों में रोष व्याप्त है। धीरे-धीरे पुलिस छात्रों को हटाने का प्रयास कर रही है।