Aaj Samaj (आज समाज), JMM NDA News, नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद राजनेताओं का केंद्र में सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन में शामिल होने का सिलसिला लगातार तेज होता जा रहा है। विपक्षी दलों के कई लोग बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन का दामन थाम चुके हैं और कई कतार में हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के प्रमुख हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने अपनी पार्टी जेएमएम से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी का दामन थाम लिया। वह जेएमएम की विधायक हैं।
सीता के खेमा बदलने से जेएमएम का दांव पड़ सकता है हल्का
हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन के बीजेपी खेमे में आने से पार्टी को मजबूती मिल सकती है। विशेषकर हेमंत सोरेन आदिवासियों के जिस कथित उत्पीड़न के सहारे बीजेपी को मात देने की कोशिश कर रहे हैं, सीता के खेमा बदलने के बाद जेएमएम का दांव हल्का पड़ सकता है। पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने झारखंड की 14 में से 12 सीटों पर जीत हासिल की थी, लेकिन पार्टी इस बार झारखंड में भी क्लीन स्वीप करने के मूड में है।
पीएम मोदी के नेतृत्व में लगातार विकास की राह पर देश : सीता
बीजेपी में शामिल होते हुए सीता सोरेन ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में विकास हो रहा है, जिसे देखते हुए उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा परिवार छोड़कर बीजेपी परिवार से जुड़ने का निर्णय लिया है। सीता सोरेन ने कहा कि झारखंड के लिए उनके पति ने जो सपना देखा था, वे उसे पूरा करने का काम करेंगी। उन्होंने कहा, मेरे पति मुझे राजनीति में आगे बढ़ाना चाहते थे। सीता सोरेन ने अपने परिवार की उपेक्षा का भी आरोप लगाया है। इससे पहले उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर खनन मामलों में घोटाले होने के आरोप लगाए थे।
हेमंत पर परिवार की उपेक्षा का आरोप
सीता सोरेन के पति दुर्गा सोरेन झारखंड के बड़े नेताओं में गिने जाते थे। उनकी अगुवाई में ही झारखंड अलग राज्य बना था। लेकिन उनकी दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु के बाद जेएमएम की कमान हेमंत सोरेन के हाथों में आ गई। आरोप है कि इसके बाद हेमंत सोरेन ने दुर्गा सोरेन के परिवार की उपेक्षा की और उन्हें राजनीति में आगे बढ़ाने के लिए कोई काम नहीं किया। इससे नाराज सीता सोरेन समय-समय पर हेमंत सोरेन के खिलाफ बिगुल फूंकती रहीं हैं।
एमएनएस की पहले से बीजेपी में आने की चर्चा
दूसरी तरफ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की। लोकसभा चुनाव से पहले सियासी गलियारों में चर्चा है कि राज ठाकरे एनडीए में शामिल हो सकते हैं। बीजेपी उन्हें शिंदे की शिवसेना कोटे से एक सीट की पेशकश कर सकती है। सूत्रों के अनुसार, राज ठाकरे एनडीए से दो सीटों की मांग कर रहे हैं। राज ठाकरे सोमवार की रात को ही दिल्ली पहुंचे थे। मंगलवार को उन्होंने एक प्राइवेट होटल में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े से मुलाकात की। भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने इस बार महाराष्ट्र की 48 में से 45 प्लस लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है।
यह भी पढ़ें:
- Central Govt In Supreme Court: किसी की नागरिकता नहीं छीन रहा सीएए
- Portable Multi Target Detonation Device: सेना ने बनाई डिवाइस, बिना नुकसान के कर देगी कई ठिकाने तबाह
- PM South India Visit: मोदी ने तमिलनाडु के सेलम में जनसभा और केरल के पलक्कड़ में किया रोड शो, उमड़ी सैकड़ों लोगों की भीड़
Connect With Us: Twitter Facebook