- कोल्डवेव भी बन रही आफत
Jammu-Kashmir Weather Updates, (आज समाज), श्रीनगर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में अभी बारिश और बर्फबारी से लोगों को राहत मिलने वाली नहीं है, जिसके कारण ठंड और बढ़ेगी। ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 0.9 दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार नए साल की शुरुआत में फिर प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी होने और मैदानों में बारिश का अनुमान है जिससे ठंड और बढ़ेगी।
3-6 जनवरी तक भारी हिमपात की चेतावनी
क्षेत्रीय मौसम विभाग ने कहा है कि दो पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय हो रहे हैं जिसके कारण बारिश के साथ फिर हिमपात होने की संभावना जताई गई है। श्रीनगर मौसम विज्ञान केंद्र (Srinagar Meteorological Centre) के अनुसार एक से दो जनवरी के बीच जेएंडके के कुछ इलाकों में हिमपात होने का अनुमान है। वहीं मौसम विभाग ने 3-6 जनवरी तक पहाड़ी इलाकों में भारी हिमपात की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने पर्यटकों के साथ ही आम लोगों को भी उसके (मौसम विभाग) द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार ही चलने की हिदायत दी है।
सोमवार सुबह धुंध बनी आफत
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक प्रदेश में पिछले सप्ताह हुई बारिश और हिमपात के बाद मौसम खुल गया था और सोमवार सुबह धुंध आफत बन गई थी। घनी धुंध के चलते दृश्यता का स्तर हो गया और वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम साफ रहने के बावजूद जेएंडके में शीतलहर (कोल्डवेव) ने आफत बढ़ाई है। अधिकतर इलाकों में रात व दिन का तापमान सामान्य से 2 से 5 डिग्री तक नीचे दर्ज किया जा रहा है।
मौसम अधिकारियों के अनुसार कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान माइनस 10.0, कोकरनाग माइनस 2.1, भद्रवाह माइनस 3.1, पहलगाम माइनस 9.2 और काजीगुंड में माइनस 2.8 डिग्री सेल्सिय दर्ज किया गया है। दूसरी तरफ लेह में पारा माइनस 13.2 रिकॉर्ड किया गया है।
ये भी पढ़ें : Nimisha Priya: यमन में मौत की सजा पाने वाली भारतीय नर्स निमिशा की हर संभव मदद कर रही केंद्र सरकार : रणधीर जायसवाल