Storm Wreaked Havoc In Rajouri, (आज समाज), श्रीनगर: हिमाचल प्रदेश के बाद केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में गुरुवार शाम को कुछ जगहों पर भारी बारिश के साथ आई तेज आंधी और ओलावृष्टि ने तबाही मचा दी। राजौरी (Rajouri) के कालाकोट (Kalakot) उप-जिले में संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा है। सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में तहसील कालाकोट (Tehsil Kalakot) और मोघला ब्लॉक (Moghla Block) शामिल हैं।

तूफान का सामना करने में असमर्थ थे टिन वाले कुछ घर

प्रशासन के मुताबिक यहां लोहे व टिन-शीट की छत वाले कुछ घर तूफान की तीव्रता का सामना करने में असमर्थ थे, इस कारण लोहे की चादर व टिन के शीट की छतें उड़ गई और दर्जनों परिवार बेघर हो गए हैं। कालाकोट के अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) तनवीर अहमद ने बताया कि लगभग 100 घर कथित तौर पर नष्ट हो गए हैं और कुछ स्कूल भवनों की छतों को भी क्षति पहुंची है।

बचाव अभियान के लिए कई टीमें गठित

एडीसी तनवीर अहमद (ADC Tanveer Ahmed) ने बताया कि कई गरीब परिवारों ने कालाकोट के इलाकों में सीमित संसाधनों के साथ घर बनाए थे। प्रशासन ने कालाकोट सब डिवीजन के ब्लॉक मोघला में बचाव अभियान के लिए कई टीमें गठित की हैं। प्रशासन ने अब भी 48 घंटों के लिए क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी किया है क्योंकि आगे भी खराब मौसम की भविष्यवाणी की गई है।

बिजली आपूर्ति लाइनें पूरी तरह बाधित

पेड़ उखड़ने और बिजली के खंभे व केबल नष्ट होने से बिजली आपूर्ति लाइनें पूरी तरह से बाधित हो गई हैं। कालाकोट में एसकेएमई स्कूल की इमारत की छत को भी नुकसान पहुंचा है। निवासी सरकार से तत्काल मुआवजा और राहत सहायता प्रदान करने का आग्रह कर रहे हैं। एडीसी तनवीर अहमद ने कहा, हम सक्रिय रूप से मुद्दों को संबोधित कर रहे हैं और लोगों को उनकी सुरक्षा के लिए घर के अंदर रहने की सलाह दी जा रही है।

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण आज भी अलर्ट

जम्मू-कश्मीर एक और नए पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण आज भी घाटी में भारी बारिश व बर्फबारी का येलो तथा आरेंज अलर्ट जारी है। पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन व पत्थर गिरने का अलर्ट है। 20 अप्रैल तक यहां मौसम खराब रहने का अनुमान है।

बुधवार को भी आया था भीषण तूफान

बता दें कि इससे पहले हिमाचल और जेएंडके में इसी सप्ताह बुधवार को भीषण तूफान आया था और इसके बाद आम जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा था लेकिन गुरुवार को फिर बिगड़े मौसम ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। बुधवार को 68.1 किमी प्रति घंटे की गति से तूफान आया था और इस दौरान हंदवाड़ा और उधमपुर में दो लोगों की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें : Weather Updates: हिमाचल में फिर तेज आंधी, भारी बारिश व ओलावृष्टि की चेतावनी