J&K Weapons: आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम, कुपवाड़ा जिले में हथियारों का जखीरा बरामद

0
252
J&K Weapons आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम, कुपवाड़ा जिले में हथियारों का जखीरा बरामद
J&K Weapons : आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम, कुपवाड़ा जिले में हथियारों का जखीरा बरामद

Weapons Recovered In Kupwara Dist. (आज समाज), श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में आतंकी लगातार खलल डालने की साजिश रच रहे हैं लेकिन सतर्क सुरक्षा बालों की बदौलत उनके मंसूबे कामयाब नहीं हो रहे हैं। सेना ने कुपवाड़ा जिले में भारी मात्रा में विस्फोटक और गोला-बारूद बरामद किया। बरामद असलहे में 20 हैंड ग्रेनेड, एके 47 के 100 से ज्यादा कारतूस और 10 छोटे रॉकेट शामिल हैं। मौके से आईईडी एक्सप्लोसिव से जुड़ी सामग्री भी जब्त की गई है।

खुफिया इनपुट पर चलाया था अभियान

सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर, कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में संयुक्त आॅपरेशन चलाया था। जम्मू-कश्मीर में तैनात एक विशेष इलेक्शन आॅब्जर्वेजर से सेना को हथियारों को लेकर खुफिया इनपुट मिले थे। सेना ने कुलगाम के पास आतंकियों के एक ठिकाने को भी इस बीच ढूंढ निकाला है।

18 सितंबर को पहले चरण का चुनाव

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर 3 चरणों में मतदान होना है। 18 सितंबर को पहले चरण का चुनाव है। 25 सितंबर दूसरे और एक अक्टूबर को तीसरे चरण के लए वोट डाले जाएंगे। आठ अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव के साथ मतगणना होगी।

चुनावों को प्रभावित करने का षडयंत्र

जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के मतदान अब केवल 6 दिन बाकी हैं। ऐसे में आतंकी गतिविधियां भी बढ़ गई हैं। सेना ने पिछले 4 दिन में 4 आतंकियों को मार गिराया है। इस बीच पाक रेंजर्स की तरफ से भी सीमा पार से गोलीबारी की घटना हुई है। सेना के मुताबिक, ये घटनाएं चुनाव को प्रभावित करने के लिए की जा रही हैं।