J&K Update News: उमर अब्दुल्ला ने ली जम्मू-कश्मीर के सीएम पद की शपथ

0
236
J&K Update News: उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के सीएम पद की शपथ
J&K Update News: उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के सीएम पद की शपथ

Omar Abdullah Sworn in As CM, (आज समाज), श्रीनगर: नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं। उपराल्यपाल (एलजी) मनोज सिन्हा ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। वहीं सुरेंद्र चौधरी को नए डिप्टी सीएम बनाया गया है। बता दें कि सुरेंद्र चौधरी ने नौसेरा सीट से बीजेपी के रविंदर रैना को हराया था  इसके अलावा जावेद राणा, सतीश शर्मा, जावेद अहमद डार और सकीना इट्टू को मंत्री बनाया गया है।

  • सुरिंदर चौधरी नए डिप्टी सीएम

राहुल और प्रियंका गांधी भी समारोह में हुए शामिल

श्रीनगर पहुंचते राहुल गांधी और प्रियंका गांधी।

श्रीनगर में डल झील किनारे स्थित शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया है। उमर कैबिनेट के मंत्री अब शपथ ले रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा के अलावा पार्टी के अन्य नेता भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। साथ ही कई अन्य विपक्षी दलों के नेता भी कार्यक्रम मेें पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें :  MP Kartikeya Sharma: केंद्र के लिए हरियाणा बेहद अहम, विधायक दल की बैठक में अमित शाह की मौजूदगी इसका सबूत

कांग्रेस ने नेकां में शामिल न होने का निर्णय लिया

जम्मू-कश्मीर की नई सरकार के शपथ ग्रहण से ठीक पहले उमर की पार्टी नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के साथ मिलकर घाटी में चुनाव लड़ चुकी कांग्रेस आलाकमान ने उमर अब्दुल्ला सरकार में शामिल न होने का ऐलान कर दिया है। साथ ही पार्टी ने कहा है कि कांग्रेस का नेकां को बाहर से समर्थन जारी रहेगा।

नेकां-कांग्रेस ने मिलकर लड़ा है चुनाव 

जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने सुबह कहा कि पार्टी फिलहाल जेएंडके कैबिनेट में शामिल नहीं हो रही है।  बता दें कि जेएंडके से अनुच्छेद 370 हटने के बाद नेकां और कांग्रेस ने इस बार भी मिलकर चुनाव लड़ा है। नेकां 90 से 42 सीटें अपने खाते में दर्ज करने में कामयाब रही है और कांग्रेस केवल 6 सीटें ही जीत पाई है।

राज्य का दर्जा बहाल न करने से हम नाखुश : हमीद कर्रा

हमीद कर्रा ने कहा, उनकी पार्टी ने जेएंडके को राज्य का दर्जा बहाल करने की केंद्र सरकार से कई बार मांग की है, लेकिन अब तक जम्मू-कश्मीर का राज्य दर्जा बहाल नहीं किया गया है। उन्होंने कहा, इससे में पार्टी नाराज हैं, इसलिए अभी हम मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हो रहे हैं। हमीद कर्रा ने कहा, राज्य के दर्जे के लिए कांग्रेस की लड़ाई जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें : J&K News: उमर सरकार में शामिल नहीं होगी कांग्रेस, नेकां को बाहर से समर्थन जारी