J&K Terrorism: अनंतनाग में सर्च आपरेशन का आज चौथा दिन, फिर मुठभेड़ शुरू

0
172
J&K Terrorism अनंतनाग में सर्च आपरेशन का आज चौथा दिन, फिर मुठभेड़ शुरू
J&K Terrorism : अनंतनाग में सर्च आपरेशन का आज चौथा दिन, फिर मुठभेड़ शुरू

Kokernag Operation, (आज समाज), श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग जिले के जंगलों में आज चौथे दिन भी मुठभेड़ जारी है। फिर से गोलीबारी की आवाजें सुने जाने के बाद अतिरिक्त सुरक्षा बलों को बुलाया गया है। बता दें कि बीते सप्ताह शनिवार को जिले के कोकरनाग के अहलान गदूल जंगलों में मुठभेड़ के दौरान दो सैन्यकर्मी और एक नागरिक की मौत हो गई थी।

कई सुरक्षा ग्रिड एक्टिव किए गए : आईजीपी

कोकरनाग में चल रहे आपरेशन और 15 अगस्त पर सुरक्षा को लेकर आईजीपी कश्मीर वीके बिरधी ने कहा कि पूरे कश्मीर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, हमने कई सुरक्षा ग्रिड एक्टिव कर दिए हैं। वीके बिरधी ने यह भी बताया कि सुरक्षा-व्यवस्था किए जाने के समय सभी बातों को ध्यान में रखा गया।

कोकरनाग आपरेशन अग्रिम चरण में

आईजीपी कश्मीर ने कहा, कोकरनाग आपरेशन अग्रिम चरण में है। उन्होंने बताया कि जब भी सुरक्षा बलों को आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिलती है तो आपरेशन एडवांस ट्रैक पर पहुंच जाता है। विरोधी कश्मीर ेमें अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हम शांति सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।