J&K Terrorism: उधमपुर और कठुआ जिलों के जंगलों में 3 आतंकी ढेर

0
322
J&K Terrorism उधमपुर और कठुआ जिलों के जंगलों में 3 आतंकी ढेर
J&K Terrorism : उधमपुर और कठुआ जिलों के जंगलों में 3 आतंकी ढेर

Udhampur and Kathua Dist Forests, (आज समाज), श्रीनगर: सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर और कठुआ जिलों के जंगलों में मुठभेड़ के दौरान 3 आतंकियों को मार गिराया है। जानकारी के अनुसार मुठभेड़ की शुरुआत के बाद से सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी थी और अभी आपरेशन जारी है।

बता दें कि उधमपुर और कठुआ जिलों के संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बलों ने गहन सर्च आपरेशन शुरू किया है। इलाके में भारी बारिश व कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद सुरक्षाबल आतंकियों को ढूंढने में कामयाब रहे हैं। इलाके में अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है और नागरिकों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने की अपील की गई है। सुरक्षा बलों ने मारे गए आतंकियों के पास से एक एम 4 राइफल, एके राइफल और पिस्टल समेत अलग-अलग हथियार बरामद किए हैं।